Please enable javascript.पाक ने धार्मिक त्योहारों की तिथि वैज्ञानिक पद्धति से तय करने के लिए समिति गठित की - pak constitutes committee to decide religious festivals with scientific method - Navbharat Times

पाक ने धार्मिक त्योहारों की तिथि वैज्ञानिक पद्धति से तय करने के लिए समिति गठित की

भाषा 8 May 2019, 12:08 pm

: सज्जाद हुसैन : इस्लामाबाद, आठ मई (भाषा) पाकिस्तान ने वैज्ञानिक पद्धति से धार्मिक त्योहारों की तिथि का निर्धारण चंद्रमा की स्थिति के मुताबिक करने और चांद दिखने की तारीख को लेकर बनने वाली भ्रम की स्थिति को खत्म करने के लिए एक समिति गठित की है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने एक आधिकारिक अधिसूचना के हवाले से ट्विटर पर कहा, “पांच सदस्यों की समिति रमजान, ईद उल फित्र, ईद उल अजहा एवं मोहर्रम की अगले पांच सालों के लिए 100 फीसदी सटीकता के साथ एकदम सही तारीख दर्शाते हुए एक कैलेंडर तैयार करेगी।” चौधरी ने कहा कि

pak constitutes committee to decide religious festivals with scientific method
पाक ने धार्मिक त्योहारों की तिथि वैज्ञानिक पद्धति से तय करने के लिए समिति गठित की
: सज्जाद हुसैन : इस्लामाबाद, आठ मई (भाषा) पाकिस्तान ने वैज्ञानिक पद्धति से धार्मिक त्योहारों की तिथि का निर्धारण चंद्रमा की स्थिति के मुताबिक करने और चांद दिखने की तारीख को लेकर बनने वाली भ्रम की स्थिति को खत्म करने के लिए एक समिति गठित की है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने एक आधिकारिक अधिसूचना के हवाले से ट्विटर पर कहा, “पांच सदस्यों की समिति रमजान, ईद उल फित्र, ईद उल अजहा एवं मोहर्रम की अगले पांच सालों के लिए 100 फीसदी सटीकता के साथ एकदम सही तारीख दर्शाते हुए एक कैलेंडर तैयार करेगी।” चौधरी ने कहा कि यह समिति चांद दिखने की तारीख तय करने वाली केंद्रीय रूयत-ए-हिलाल समिति की जगह लेगी। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक मंत्री ने पहले चांद की तारीख पर हर साल खर्च किए जाने वाले अत्याधिक राशि पर यह कहते हुए सवाल उठाए थे कि रूयत-ए-हिलाल समिति को स्वेच्छा से यह करना चाहिए। हालांकि उलेमा ने समिति के गठन पर नाखुशी जाहिर की है और सरकार को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप न करने को लेकर आगाह किया है।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर