ऐपशहर

लोकसभा में महंगाई पर हो रही थी बहस लेकिन चर्चा में महुआ मोइत्रा का पर्स, वायरल हो रहा वीडियो

Mahua Moitra Purse Viral Video : लोकसभा में विपक्ष के साथ सहमति बनने पर महंगाई को लेकर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा अपना पर्स नीचे की तरफ रखती हुई नजर आईं। महुआ मोइत्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Edited byअनिल कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम 2 Aug 2022, 2:05 pm
नई दिल्ली : संसद में लगातार हंगामे के बीच सरकार और विपक्ष में सहमति के बाद सोमवार दोपहर बार सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली। इस दौरान सदन में महंगाई पर चर्चा हुई। महंगाई पर बहस के दौरान टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा। सदन में महंगाई पर बहस के बीच महुआ मोइत्रा के पर्स की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कहा जा रहा है कि महंगाई पर जैसे ही चर्चा शुरू टीएमसी सांसद अपना करीब 1 लाख 60 हजार रुपये का बैग छुपाती नजर आईं।
नवभारतटाइम्स.कॉम mahua moitra


महुआ मोइत्रा के एक्शन बताया हिपोक्रेसी
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने टीएमसी सांसद को उनके इस व्यवहार को हिपोक्रेसी बताया। एक यूजर ने तंज किया कि महुआ मोइत्रा इसलिए गुस्सा हो रही हैं कि उनके पर्स की कीमत जीएसटी में वृद्धि से बढ़ गई है। एक यूजर ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के सबसे ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं लेकिन सत्ताधारी पार्टी के सबसे अमीर नेता करोड़ों रुपये घास के बंडल की तरह घर में रखते हैं जैसा कि ईडी की छापेमारी के बाद देखा गया। उन्होंने आगे लिखा कि वह बैग साइड (छुपाती) कर रही है लेकिन एक दिन उसकी पार्टी टीएमसी को लोग बंगाल में परमानेंट साइड कर देंगे।

अगली बार से ध्यान रखेंगी
एक यूजर परीक्षित पवार ने कहा कि जो लोग महुआ मोइत्रा को उनके 1.60 लाख के Louis Vuitton बैग के लिए ब्लेम कर रहे हैं उन्हें वास्तव में पता ही नहीं था कि आज का विषय महंगाई पर चर्चा है। चिंता ना करें अगली बार वह इसका ध्यान रखेंगी।



जमीनी स्तर की पार्टी की नेता

एक यूजर Sengar_S_Mayank ने लिखा, विडंबना यह है कि महुआ मोइत्रा एक ऐसी पार्टी का प्रतिनिधित्व करती है जो जमीनी स्तर की पार्टी होने का दावा करती है। यह घटना भारत के विपक्षी दलों के नैतिक दिवालियेपन का एक आदर्श रूपक है जिससे देश के नागरिक अब पूरी तरह वाकिफ हैं।
लेखक के बारे में
अनिल कुमार
अनिल पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दैनिक जागरण चंडीगढ़ से 2009 में रिपोर्टिंग से शुरू हुआ सफर, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला, जनसत्ता.कॉम होते हुए नवभारतटाइम्स.कॉम तक पहुंच चुका है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर