ऐपशहर

PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर

PM Modi Security: पीएम मोदी की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में यह घोषणा किए जाने की मांग की गई है कि, असैन्य या सैन्य सभी अधिकारी प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के मामले में विशेष सुरक्षा समूह (SPG) की देखरेख में कार्य करेंगे।

भाषा 24 Jan 2022, 3:08 am
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में एक जनहित याचिका दायर करके प्रधानमंत्री की सुरक्षा (PM Modi Security) सुनिश्चित करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। आशीष कुमार द्वारा दायर याचिका में यह घोषणा किए जाने का आग्रह किया गया है कि, असैन्य या सैन्य सभी अधिकारी प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के मामले में विशेष सुरक्षा समूह (SPG) की देखरेख में कार्य करेंगे। जनहित याचिका पर 24 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल के नेतृत्व वाली पीठ सुनवाई करेगी।
नवभारतटाइम्स.कॉम पीएम की सुरक्षा मामले में याचिका दायर
पीएम की सुरक्षा मामले में याचिका दायर


याचिकाकर्ता ने कहा कि, उसने इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा (Modi Punjab Visit) के दौरान हुई सुरक्षा चूक पर मीडिया में आई खबरों के मद्देनजर जनहित याचिका दायर की है। अधिवक्ता वीजी रमणन के माध्यम से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि, एक ऐसे देश में जहां दो प्रधानमंत्रियों की हत्या हुई है, इस तरह की सुरक्षा चूक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है और यह आम नागरिकों के जीवन को भी खतरे में डालती है।

याचिका में आगे कहा गया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को राज्यों के विवेक पर नहीं छोड़ा जा सकता है और इसलिए उनकी सुरक्षा के मामलों में पूर्ण अधीक्षण की कवायद एसपीजी की देखरेख में होनी चाहिए।

मालूम हो कि, पंजाब के फिरोजपुर में गत पांच जनवरी को प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क अवरुद्ध किए जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था, जिसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट आए थे। उच्चतम न्यायालय ने 12 जनवरी को मामले की गहन जांच का आग्रह करने वाली याचिका पर सुरक्षा चूक की जांच के लिए शीर्ष अदालत की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति नियुक्त की थी।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर