ऐपशहर

कोरोना टीकाकरण अभियान: पीएम मोदी करेंगे शुरुआत, 16 को ही लॉन्‍च हो सकता है CoWIN ऐप

Corona vaccination in India: भारत में कोविड-19 के लिए दो वैक्‍सीन को मंजूरी दी गई है। हालांकि इनमें से कौन सी वैक्‍सीन आपको लगेगी, इसका चुनाव आप नहीं कर पाएंगे।

भाषा 14 Jan 2021, 2:37 pm

हाइलाइट्स

  • 16 जनवरी से शुरू होगा देशव्‍यापी कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान
  • पीएम मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्‍च कर सकते हैं Co-WIN ऐप
  • शनिवार को कुछ हेल्‍थ वर्कर्स के साथ बातचीत भी कर सकते हैं पीएम मोदी
  • दो वैक्‍सीन को दी गई मंजूरी, राज्‍यों को भेजी जा चुकी है वैक्‍सीन की खेप
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस दौरान वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद भी कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री Co-WIN (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) ऐप भी लांच कर सकते हैं। को-विन भारत सरकार द्वारा विकसित कोविड-19 टीकाकरण वितरण कार्यक्रम का डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए देश भर में टीकाकरण वितरण कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी। ज्ञात हो कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी शामिल हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ को देश में सीमित आपात इस्तेमाल के लिये भारत के औषधि नियामक (DCGI) की ओर से पिछले दिनों मंजूरी दी गई थी।


धीमे-धीमे बढ़ाए जाएंगे सेंटर्स
भारत में टीकाकरण अभियान के लिए 2360 लोगों को राष्ट्रीय स्‍तर के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें राज्‍य टीकाकरण अधिकारी, प्रशीतन श्रृंखला अधिकारी, आईईसी अधिकारी तथा अन्‍य भागीदार शामिल हैं। इसके अलावा 61 हजार से ज्‍यादा कार्यक्रम प्रबंधन, दो लाख टीकाकरण कर्मी तथा तीन लाख 70 हजार अन्‍य कर्मियों को राज्‍य, जिला और खंड स्‍तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है।


दिल्‍ली में रोज 8,100 लोगों को लगेगी वैक्सीन
दिल्ली में प्रतिदिन करीब 8,100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली को केंद्र सरकार से लगभग एक लाख 20 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेशन के लिए डोज मिल चुकी है। कोरोना वैक्सीन हफ्ते में केवल 4 दिन लगाई जाएगी। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, इन सभी कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों पर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 100 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है।

भारत में कोविड-19 के लिए दो वैक्‍सीन को मंजूरी दी गई है। हालांकि इनमें से कौन सी वैक्‍सीन आपको लगेगी, इसका चुनाव आप नहीं कर पाएंगे।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर