ऐपशहर

पीएम मोदी ने अधिकारियों को 'फ्री-हैंड' दिया, बोले- कोरोना को रोकने के लिए जो करना पड़े, बेहिचक कीजिए

PM Modi Interaction On Covid-19 Containment: पीएम मोदी ने दिल्‍ली, बिहार, कर्नाटक समेत 10 राज्‍यों के अधिकारियों से कहा कि 'आप एक तरह से इस युद्ध के फील्‍ड कमांडर हैं।'

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 May 2021, 12:52 pm

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने राज्‍य और जिला अधिकारियों की बुलाई मीटिंग
  • कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित राज्‍यों के अधिकारी हुए शामिल
  • कर्नाटक, बिहार, असम, दिल्‍ली, गोवा समेत कुल 10 राज्‍य
  • अधिकारियों ने दिए अपने सुझाव, पीएम मोदी भी बता रहे टिप्‍स
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कई राज्‍यों और जिलों के अधिकारियों से बातचीत की। इस वर्चुअल मीटिंग में पीएम मोदी ने अधिकारियों से कोविड-19 हैंडलिंग को लेकर उनके अनुभव जाने। उन्‍होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने पर जोर देते हुए कुछ टिप्‍स भी साझा क‍िए। मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिले में कोविड पर कंट्रोल करें, देश में अपने-आप कोविड पर नियंत्रण हो जाएगा। मोदी ने अधिकारियों को 'फील्‍ड कमांडर' बताते हुए कहा कि आप सब भारत की इस लड़ाई का नेतृत्‍व कर रहे हैं। इस बैठक में राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने भी शिरकत की।
अधिकारियों से कहा, जो करना पड़े वो कीजिए
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में कोविड संक्रमण को कम करने के लिए जो करना पड़े, वो कदम उठाएं। उन्‍होंने कहा कि 'मेरी तरफ से आपको पूरी छूट है। अगर आपके पास कोई ऐसा सुझाव है जो पूरे देश के काम आ सकता है तो मुझे जरूर बताएं, बिना हिचक के।' पीएम ने कहा कि "कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘ईज ऑफ लिविंग’ का भी ध्यान रखना है। हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी जरूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है।"

हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां हैं। एक तरह से हर जिले के अपने अलग चैलेंजेस हैं। आप अपने जिले के चैलेंजेस को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं। इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है। जब आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है।
पीएम मोदी

किन राज्‍यों के अधिकारी हुए शामिल?
  • दिल्‍ली
  • बिहार
  • असम
  • कर्नाटक
  • चंडीगढ़
  • उत्‍तराखंड
  • तमिलनाडु
  • मध्‍य प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश
  • गोवा

केस कम होते देख लापरवाह न हो जाएं: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कम होते आंकड़े देख लापरवाही न करें। उन्‍होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ध्‍यान बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि "इस समय, कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम हो रहे हैं, कई राज्यों में बढ़ रहे हैं। कम होते आंकड़ों के बीच हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। बीते एक साल में करीब-करीब हर मीटिंग में मेरा यही आग्रह रहा है कि हमारी लड़ाई एक एक जीवन बचाने की है। टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और कोविड अप्रॉप्रियेट बिहेवियर, इसपर लगातार बल देते रहना जरूरी है। कोरोना की इस दूसरी वेव में, अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देना है।"

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अधिकारियों ने कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई से जुड़े सुझाव दिए, खासतौर से अर्द्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में वायरस को रोकने पर फोकस रहा। पीएमओ ने कहा कि फील्‍ड-स्‍तर के अधिकारियों ने कई राज्‍यों और जिलों में बेहतरीन नेतृत्‍व दिखाया है। कई अधिकारियों ने लीक से हटकर नए तरीके अपनाए और संक्रमण को रोका। पीएमओ ने कहा क‍ि इन पहलों को सम्‍मान दिया जाना जरूरी है, इससे एक प्रभावी रेस्‍पांस प्‍लान तैयार हो सकेगा।

माहिम फोर्ट कहां स्थित है? दीजिए ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब और जीतिए इनाम

दो दिन पहले चार राज्‍यों के सीएम से की थी बात
पीएम मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी से चर्चा की थी। उन्होंने राज्यों से कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र लगातार सहयोग करता रहेगा। जो भी जरूरत हो, राज्य समय से केंद्र को बताएं। मोदी ने कोरोना संक्रमण के मामलों, रिकवरी रेट, आईसीयू बेड्स की संख्या, कोविड अस्पतालों में इलाज के संसाधनों से लेकर ऑक्सिजन की उपलब्धता पर भी बात की थी।


कोविड से मौतों का टूटा रेकॉर्ड
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से देशभर में 4,329 मरीजों की मौत हुई है। यह अबतक एक दिन में कोरोना के चलते हुई मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले, भारत में 12 मई को कोरोना से 4,205 लोगों की जान गई थी। हालांकि नए केसेज में लगातार गिरावट देखी जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, 2,63,533 नए मामले सामने आए जो पिछले 26 दिनों में सबसे कम हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब नए केस 3 लाख से कम रहे हैं।

ऐक्टिव केस घटे, पर बढ़ रहीं मौतें, जानिए क्यों कोरोना के इस ट्रेंड से घबराना नहीं है

देश में कोविड-19 के ऐक्टिव केस 33,53,765 हैं जबकि कुल 2,78,719 लोगों की मौत हुई है। देश में टोटल केसलोड 2,52,28,996 हो चुका है जिनमें से 2,15,96,512 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 4,22,436 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर