ऐपशहर

Budget Session: सोमवार को राज्यसभा को संबोधित कर सकते है पीएम मोदी, कृषि कानूनों पर विपक्ष को देंगे जवाबः सूत्र

पीएम मोदी 8 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सदन को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों ने इस बात की जानकार दी है। कहा जा रहा है कि इस संबोधन में पीएम कृषि कानूनों पर विपक्ष की चिंताओं का जवाब दे सकते हैं।

आईएएनएस 4 Feb 2021, 11:43 pm

हाइलाइट्स

  • 8 फरवरी को राज्यसभा को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
  • कृषि कानूनों पर विपक्ष के सवालों का दे सकते हैं जवाब
  • किसान आंदोलन की वजह से दोनों सदनों में लगातार हो रहा है हंगामा
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर संबोधन कर सकते हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दिन के भाषण पर सभी की निगाहें हैं। सूत्रों का कहना है कि विपक्षी सदस्यों की ओर से कृषि कानूनों पर उठाए गए सभी सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में जवाब दे सकते हैं।
तीनों कृषि कानूनों के सदन में उनके बोलने के काफी मायने होंगे। कहा जा रहा है कि सोमवार को साल 2021 के बजट को लेकर भी पीएम अपनी राय सदन के सामने रखे सकते हैं। इस वक्त संसद के बजट सत्र में कृषि कानूनों पर लोकसभा में हर दिन हंगामा हो रहा है, जिससे कई बार सदन स्थगित करना पड़ा। हालांकि, राज्य सभा में पिछले दो दिन से लगातार बहस चल रही है। कांग्रेस समते कई विपक्षी दलों के नेता लगातार सरकार सरकार के कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

पीएम मोदी करेंगे सर्वदलीय बैठक, विपक्ष उठा सकता है कृषि कानूनों का मुद्दा

इससे पहले संसद में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कृषि कानूनों को लेकर कह चुके हैं कि सरकार इसपर चर्चा को तैयार है। पीएम मोदी ने भी हाल ही में सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के किसान आंदोलन का मुद्दा उठाने पर कहा था कि सरकार और किसानों के बीच बस 'बस एक फोन कॉल' की दूरी है। वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कहा था कि सरकार किसानों के मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा के लिए तैयार है।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर