ऐपशहर

गंगा आरती को लेकर फिर विवादों में राधे मां

प्रस, देहरादूनलगातार विवादों में रही स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां हरिद्वार में स्नान और गंगा आरती करने के बाद एक बार फिर विवादों से घिर गई हैं। उन पर जूते पहनकर गंगा आरती करने के आरोप हैं, लेकिन उनके समर्थकों ने आरोपों को खारिज किया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Nov 2016, 11:15 am

प्रस, देहरादून

लगातार विवादों में रही स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां हरिद्वार में स्नान और गंगा आरती करने के बाद एक बार फिर विवादों से घिर गई हैं। दरअसल, राधे मां ने अपने समर्थकों के साथ शरद पूर्णिमा की रात 2:30 बजे न केवल हरकी पौड़ी इलाके में स्नान किया, बल्कि वहां गंगा आरती भी कर डाली। उनकी इस गंगा आरती को अब हरिद्वार के साधू संत और तीर्थ पुरोहित सनातन धर्म के नियमों के विपरित बताकर उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम radhe maa ganga aarti in the controversy again
गंगा आरती को लेकर फिर विवादों में राधे मां


युवा गंगा तीर्थ पुरोहित सभा के उज्जवल पंडित ने कहा कि रात्रिकाल में देवता भी सोते रहते हैं, इस तरह उनके शयनकाल के समय मां गंगा की आरती करना नियम के प्रतिकूल है। साथ ही उनको गंगा आरती में जूता पहनकर आरती करते दिखने पर भी तीर्थ पुरोहित और साधु-संत गुस्से में हैं।

हालांकि राधे मां के समर्थकों ने इस बात को खारिज किया है कि राधे मां ने किसी भी तरह से आरती के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। मेघा भूपेंद्र सिंह ने सफाई दी कि राधे मां ने आरती के दौरान ऐस कुछ भी नहीं किया जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों। उन्होंने कहा कि हर की पौड़ी में आरती के समय राधे मां ने जूते नहीं पहन रखे थे, वह लाल रंग के ऊनी मोजों में थी।

गौरतलब है कि हरिद्वार के एक अखाड़े द्वारा राधे मां को महामंडलेश्वर का खिताब दिए जाने पर भी विवाद हुआ था। अब उनके रात्रि स्नान और गंगा आरती को लेकर विवाद फैलने के बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर