ऐपशहर

अयोध्या: भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में कब विराजमान होंगे रामलला, आ गई तारीख

श्रीराम मंदिर के चबूतरे के निर्माण में 17 हजार ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल किया जाना है। अब तक इस चबूतरे में 5 हजार से अधिक पत्थर लगाए जा चुके हैं। विधिवत पूजा के बाद 1 जून को गर्भगृह के लिए पहली शिला रखी जाएगी।

Curated byपंकज सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 29 May 2022, 5:25 pm
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। इस बीच 1 जून को राम मंदिर के गर्भगृह (Ram Mandir Garbhagrih)की आधारशिला सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रखेंगे। श्रीराम तीर्थ क्षेत्र के देखरेख में बन रहे मंदिर के गर्भगृह का निर्माण लाल पत्थर से हो रहा है। विधिवत पूजा के बाद 1 जून को गर्भगृह के लिए पहली शिला रखी जाएगी। वहीं रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दासजी ने कहा कि निर्माण पूरा होने पर रामलला 24 जनवरी 2024 के शुभ मुहूर्त में यहां विराजमान होंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम ram mandir ayodhya model


भव्य मंदिर में गर्भगृह का निर्माण कार्य 1 जून से प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि शुभ मुहूर्त 24 जनवरी 2024 को श्रीराम लला को विराजमान किया जाएगा। राम मंदिर के गर्भ गृह की आधार शिला के पूजन के पांच दिन पहले शनिवार से निर्माण स्थल पर वैदिक आचार्यों ने पांच दिवसीय विशेष सर्वदेव अनुष्ठान शुरू कर दिया है।

392 स्तंभों पर खड़ा होगा राम मंदिर, 1 जून को CM योगी आदित्यनाथ रखेंगे गर्भगृह की आधारशिला
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी रमेश दास बताते हैं कि किसी काम को करने के पहले सनातन धर्म में देवी देवताओं के पूजन,अर्चन के माध्यम से उन्हें प्रसन्न किया जाता है। यह एक विशेष प्रकार का अनुष्ठान होता है। जिससे किसी शुभ कार्य में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न होने पाए। एक जून को सीएम योगी आदित्यनाथ ,डिप्टी, सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित संघ ,विश्व हिंदू परिषद, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और बीजेपी सहित संतो महंतों की उपस्थिति में गर्भगृह की आधार शिला रखेंगे।


दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 24 जनवरी 2024 इस तारीख को सेव कर लीजिए। तेजिंदर बग्गा ने आगे लिखा कि 550 साल बाद यह मौका होगा जब श्रीराम लला को स्थायी निवास मे विराजमान किया जाएगा।
लेखक के बारे में
पंकज सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट न्यूज एडिटर। पत्रकारिता में आज समाज, ईटीवी भारत, आज तक के बाद अब टाइम्स इंटरनेट के साथ सफर जारी है। पत्रकारिता में 16 साल का अनुभव। राजनीति की खबरों के साथ ही खेल की खबरों में रुचि। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश जारी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर