ऐपशहर

फालतू बोला तो जुबान काट देंगे... बीजेपी नेताओं पर तमतमाए तेलंगाना के सीएम, पूछा- बताएं 7 साल में क्‍या किया?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान उन्‍होंने राष्‍ट्रीय सुरक्षा से लेकर महंगाई तक का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने केंद्र के तीन कृषि कानूनों पर किसानों का समर्थन किया।

Compiled byअमित शुक्‍ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Nov 2021, 11:25 pm
नई दिल्‍ली
नवभारतटाइम्स.कॉम telangana

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव रविवार को केंद्र सरकार पर जबर्दस्‍त आगबबूला दिखे। उन्‍होंने महंगाई से लेकर सुरक्षा तक तकरीबन हर मुद्दे पर केंद्र को आड़े हाथों लिया। साथ ही सवाल भी किया बीजेपी ने पिछले 7 साल में क्‍या किया है।

हैदराबाद में मीडिया से मुखातिब राव ने तेलंगाना के बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी। उन्‍होंने कहा कि अगर कोई उन पर फालतू की टिप्पणी करेगा, तो उसकी जुबान काट देंगे। राव बोले कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर हमला कर रहा है। लेकिन, केंद्र सरकार कोई ऐक्‍शन नहीं ले रही है।

राव ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर लोगों से झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर झूठ बोला है। कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतें 2014 में 105 डॉलर प्रति बैरल थीं। अब यह घटकर 83 डॉलर रह गई है। यह अलग बात है कि बीजेपी ने जनता से झूठ बोला कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ी हैं।



तेलंगाना के सीएम ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों का भी मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर किसानों के साथ हैं। राव बोले, 'हम तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करेंगे। बीजेपी ने पिछले 7 साल में क्‍या किया?'

उन्‍होंने दावा किया भारत की जीडीपी बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान से कम है और केंद्र फिजूल में टैक्‍स बढ़ा रहा है।
लेखक के बारे में
अमित शुक्‍ला
पत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी की। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। पत्रकारिता में 15 साल से ज्‍यादा का अनुभव। फिलहाल नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर के रूप में कार्यरत। टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। देश-विदेश के साथ बिजनस खबरों में खास दिलचस्‍पी।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर