Please enable javascript.परमाणु संयंत्र पर दागे गए गोले प्रशिक्षण केंद्र से टकराए : यूएन एजेंसी - un agency fired at nuclear plant hit training center - Navbharat Times

परमाणु संयंत्र पर दागे गए गोले प्रशिक्षण केंद्र से टकराए : यूएन एजेंसी

भाषा 4 Mar 2022, 5:33 pm

कीव, चार मार्च (एपी) संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने यू्क्रेन के एक पमाणु संयंत्र को निशाना बनाकर जो गोले दागे थे, वे संयंत्र में बने प्रशासनिक प्रशिक्षण केंद्र से टकराए थे। पहले इस बात को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही थीं कि हमले से लगी आग से संयंत्र का कौन-सा हिस्सा प्रभावित हुआ है। परमाणु संयंत्र के प्रवक्ता एंड्री तुज ने यूक्रेनियन टीवी को बताया कि गोले सीधे संयंत्र पर गिरे, जिससे वहां मौजूद एक निष्क्रिय रिएक्टर तथा प्रशासनिक प्रशिक्षण केंद्र की इमारत में आग लग गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा

un agency fired at nuclear plant hit training center
परमाणु संयंत्र पर दागे गए गोले प्रशिक्षण केंद्र से टकराए : यूएन एजेंसी
कीव, चार मार्च (एपी) संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने यू्क्रेन के एक पमाणु संयंत्र को निशाना बनाकर जो गोले दागे थे, वे संयंत्र में बने प्रशासनिक प्रशिक्षण केंद्र से टकराए थे।

पहले इस बात को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही थीं कि हमले से लगी आग से संयंत्र का कौन-सा हिस्सा प्रभावित हुआ है।

परमाणु संयंत्र के प्रवक्ता एंड्री तुज ने यूक्रेनियन टीवी को बताया कि गोले सीधे संयंत्र पर गिरे, जिससे वहां मौजूद एक निष्क्रिय रिएक्टर तथा प्रशासनिक प्रशिक्षण केंद्र की इमारत में आग लग गई।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने बताया कि हमले की शिकार इमारत एक प्रशिक्षण केंद्र थी, न कि रिएक्टर का हिस्सा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संयंत्र अब भी यूक्रेन के नियंत्रण में है।

ग्रॉसी ने कहा, “हमारी समझ से गोले रूसी बलों द्वारा दागे जा रहे हैं। ये किस तरह के गोले हैं, फिलहाल इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है।”

आईएईए प्रमुख के अनुसार, हमले के चलते जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र से विकिरण फैलने की कोई सूचना नहीं है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग में घटनास्थल पर मौजूद दो लोग घायल हुए हैं।

ग्रॉसी के मुताबिक, जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र का महज एक रिएक्टर काम कर रहा है, वो भी लगभग 60 फीसदी क्षमता के साथ।

एपी पारुल मनीषा

मनीषा

कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर