ऐपशहर

Agnipath Scheme: अग्निवीरों के लिए किस राज्य ने क्या-क्या घोषणा कर दी, यहां जानिए सब

Agnipath Scheme News: अग्निपथ स्कीम के जरिए चार साल के लिए सेना में शामिल होने वाले अग्निवीरों के लिए कई राज्य सरकारों ने बड़ी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश ने अग्निवीरों के राज्य की पुलिस सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।

Curated byसत्यकाम अभिषेक | एजेंसियां 15 Jun 2022, 3:58 pm

हाइलाइट्स

  • अग्निवीरों के लिए कई राज्य सरकारों ने की बड़ी घोषणा
  • केंद्र सरकार की CAPF में अग्निवीरों को मिलेगी प्राथमिकता
  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा ने अग्निवीरों के लिए किए बड़े ऐलान
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) की घोषणा होने के बाद जहां विपक्षी दल इस योजना को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं वहीं, केंद्र समेत कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि अग्निवीर सैनिकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी। आइए जानते हैं किन-किन राज्यों ने अग्निवीरों के लिए क्या घोषणा की है।
केंद्र सरकार का अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान
थल सेना, नौसेना और वायु सेना में विशेष ‘अग्निपथ’ योजना के तहत अल्पकालिक अनुबंध पर भर्ती होने वाले ‘अग्निवीर’ सैनिकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह घोषणा की। मंत्रालय ने बताया कि योजना के तहत चार साल की सेवा पूरी करने वालों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी।
FAQ Agnipath Scheme: आर्मी में परमानेंट कैसे होंगे, 4 साल के बाद क्या करेंगे अग्निवीर? जानें अग्निपथ स्कीम से जुड़े हर सवाल का जवाब

अग्निवीर की सैलरी स्लिप


योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी कर दी बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घोषणा की कि उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस और संबंधित सेवाओं में भर्ती के लिए 'अग्निवीरों' को प्राथमिकता देगी। आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,'मां भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को उप्र सरकार प्रदेश पुलिस एवं संबंधित अन्य सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी। युवाओं के उन्नयन एवं उनके सुरक्षित भविष्य के लिए बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सतत समर्पित एवं पूर्णतः प्रतिबद्ध है। जय हिंद!'
30-40 हजार सैलरी, 11.70 लाख फंड... अग्निपथ के जरिए सेना में भर्ती होने वालों को क्‍या-क्‍या मिलेगा
मध्य प्रदेश में भी अग्निवीरों को मिलेगी प्राथमिकता

मध्यदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि भारतीय सेना में अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिकों को मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में वरीयता दी जाएगी। चौहान ने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा, ‘ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना में सेवाएं दे चुके होंगे, उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।’
PM Modi New Job Announcement: 10 लाख सरकारी नौकरियों के बंपर ऐलान के पीछे क्या PM मोदी का प्लान?
पुष्कर धामी का भी अग्निवीरों पर बड़ा ऐलान

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी। सीएम धामी ने कहा कि अग्निवीरों को चार साल की नौकरी के बाद उत्तराखंड पुलिस और संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।

हरियाणा में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता
हरियाणा सरकार ने भी अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने का ऐलान किया है। राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 75% अग्निवीरों (चार साल की सेवा के बाद) को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह दूसरी नौकरी में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
लेखक के बारे में
सत्यकाम अभिषेक
सत्यकाम अभिषेक नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट एडिटर हैं. यूनिवार्ता, सहारा, ज़ी न्यूज़ से होते हुए अब नवभारत टाइम्स में सेंट्रल टीम और शिफ्ट हेड हैं.... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर