ऐपशहर

आज का इतिहास: पहला वनडे क्रिकेट मैच, शिवाजी महाराज का मुगलों से बदला, जानिए 5 जनवरी की प्रमुख घटनाएं

5 जनवरी का दिन इतिहास में खासा अहम है। आज ही के दिन 1671 में छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में लिया। पहला एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच भी 5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल किया।

Edited byपंकज सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Jan 2023, 11:40 pm
नई दिल्ली: इतिहास में 5 जनवरी का दिन खासा अहम है और इस दिन कई घटनाएं दर्ज हैं। 5 जनवरी के ही दिन 1671 में छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में लिया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में इस दिन का खास महत्व है। पहला एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 1971 को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। यह एकदिवसीय मैच 40-40 ओवर का था। इस मैच को आस्ट्रेलिया ने जीता और इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल किया।
नवभारतटाइम्स.कॉम Cricket match


1671- छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया।

1893- योगगुरू और आध्यात्मिक गुरू परमहंस योगानन्द का उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्म।

1933- अमेरिका के सान फ्रांसिस्को शहर में बने झूलने वाले गोल्डन गेट ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

1970- चीन के यूनान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से 15000 लोगों की मौत।

1971- इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट इतिहास का पहला सीमित ओवर का एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच खेला गया।

1993- करीब 85,000 टन कच्चा तेल लेकर नार्वे से कनाडा जा रहा एक तेल टैंकर तूफान में फंसकर शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त।

2014- भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया।

2020- न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए।
लेखक के बारे में
पंकज सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट न्यूज एडिटर। पत्रकारिता में आज समाज, ईटीवी भारत, आज तक के बाद अब टाइम्स इंटरनेट के साथ सफर जारी है। पत्रकारिता में 16 साल का अनुभव। राजनीति की खबरों के साथ ही खेल की खबरों में रुचि। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश जारी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर