ऐपशहर

प्रैक्टिस मैच में बिखर कर संभला भारत, दिनेश कार्तिक शतक की ओर

कप्तान विराट कोहली की अगुआई में 4 बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए एसेक्स के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच में अच्छी वापसी की।

भाषा 25 Jul 2018, 10:58 pm
चेम्सफोर्ड (इंग्लैंड)
नवभारतटाइम्स.कॉम Dinesh-karthik

कप्तान विराट कोहली की अगुआई में 4 बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए एसेक्स के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच में अच्छी वापसी की। भारत की शुरुआत बेहद खराब की और उसने तीसरे ओवर में 5 रन के स्कोर तक ही 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन टीम 70 ओवर का खेल होने तक 6 विकेट पर 272 रन बनाने में सफल रही।

कप्तान कोहली (68) और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (53) ने चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़कर भारत को खराब शुरुआत से उबारा। इन दोनों के हालांकि 13 रन के भीतर पविलियन लौटने के बाद लोकेश राहुल (58) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 82) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा छठे विकेट के लिए 114 रन की अटूट साझेदारी करके भारतीय पारी को संवारा।

कार्तिक ने अब तक 94 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके जड़े हैं। हार्दिक पंड्या 9 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पहली और पारी की तीसरी ही गेंद पर विकेट कीपर जेम्स फोस्टर को कैच दे बैठे। उन्हें मैट कोल्स ने आउट किया। कोल्स ने अपने अगले ओवर में खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को भी पविलियन की राह दिखा दी, जिन्होंने 7 गेंद में 1 रन बनाया। उनका कैच भी फोस्टर ने लपका।

पढ़ें: इंग्लैंड दौरा: दादा बोले- विराट बनाएंगे टीम को बेस्ट

विजय और अजिंक्य रहाणे (17) ने इसके बाद लगभग 15 ओवर में एसेक्स के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। हालांकि जब लग रहा था कि इन दोनों बल्लेबाजों ने मुश्किल समय बिता दिया है, तब रहाणे भी मैथ्यू क्विन की गेंद पर फोस्टर को कैच दे पविलियन लौट गए। विजय को कप्तान कोहली के रूप में इसके बाद उम्दा जोड़ीदार मिला। विजय ने जहां ठोस बल्लेबाजी का नजारा पेश किया वहीं कोहली ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की और कई आकर्षक शॉट खेले। विजय ने क्विन की गेंद पर चौके के साथ 104 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, जबकि कोहली ने पाल वाल्टर की गेंद पर लगातार 2 चौकों के साथ 67 गेंद में 50 रन पूरे किए।

विजय हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद वॉल्टर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 113 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके जड़े। कप्तान कोहली भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और वॉल्टर की ही गेंद पर वरुण चोपड़ा को कैच देकर पविलियन लौट गए। उन्होंने 93 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके मारे। राहुल और कार्तिक ने इसके बाद तेजी से बल्लेबाजी की।

पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से कोहली का करियर तय नहीं हो सकता: गंभीर

दोनों ने ढीली गेंदों को सबक सिखाने में कोई कोताही नहीं बरती और बल्लेबाजी के लिए आसान हो चुके हालात का पूरा फायदा उठाया। राहुल ने 77 जबकि कार्तिक ने 51 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। राहुल हालांकि जब काफी अच्छी लय में दिख रहे थे, तब बाएं हाथ के स्पिनर आरोन निज्जर की गेंद पर मैट डिक्सन को कैच दे बैठे। उन्होंने 92 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके मारे।

दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश कार्तिक 82 रन बनाकर नाबाद थे। अपनी 94 बॉल की पारी में कार्तिक 15 चौके जड़ चुके हैं और दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे हार्दिक पंड्या 58 बॉल में 6 चौकों की मदद से 33रन बनाकर खेल रहे थे।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग