ऐपशहर

बेगानी बर्बादी में अब्दुल्ला दीवाना!

वर्ल्ड कप के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान ने तो बांग्लादेश को 55 रन से हराया था और इंडिया उसे सिर्फ एक रन से ही हरा पाया! भारत को शर्म आनी चाहिए।

नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Apr 2016, 1:08 pm
नीरज बधवार
नवभारतटाइम्स.कॉम tarkash by neeraj badhwar
बेगानी बर्बादी में अब्दुल्ला दीवाना!

वर्ल्ड कप के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान ने तो बांग्लादेश को 55 रन से हराया था और इंडिया उसे सिर्फ एक रन से ही हरा पाया! भारत को शर्म आनी चाहिए।

किसी ने सच कहा है खुश रहना कोई मुश्किल काम नहीं है। आपमें बस जज़्बा होना चाहिए। मतलब पहले आप ये सोचते हैं कि पाकिस्तान जीत जाए। पाकिस्तान नहीं जीत पाता, तो आप दुआ मांगते हैं, इंडिया हार जाए। इंडिया भी नहीं हारता तो आप कैलकुलेटर लेकर हिसाब लगाने लगते हैं कि इंडिया जिससे जीता, हम उससे कितने रनों से जीत पाए थे। मतलब, खुद आपकी टीम 4 में 3 मैच हार गई। आधे खिलाड़ी डर के मारे पाकिस्तान के बजाए दुबई भाग गए। बाकी भारत की नागरिकता लेने पर विचार करने लगे और आप अपनी चौखट पर इस बात के लिए घी के दिए जला रहे हैं कि इंडिया-वेस्टइंडीज़ से हार गया!

हाल ही में एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि पाकिस्तानी, हिंदुस्तानियों से ज़्यादा खुश रहते हैं। मेरा मानना है कि अगर इंसान अपने गिरेबां में झांकने के बजाए दूसरे के घर में ताकने को जीवन का अंतिम लक्ष्य बना ले, तो उसे कोई दुखी कर भी नहीं सकता। बीजेपी बिहार में हार जाए आप पटाखे फोड़ लो। भारत की जूडो टीम ताइवान से हार जाए, तो घर में लड़ियां लगा लो। भारत की क्रेडिट रेटिंग गिर जाए, तो राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दो।

दरअसल इसमें गलती पाकिस्तानी आवाम की भी नहीं है। अगर कोई मुल्क हर चीज़ के लिए दूसरों का मुंह ताकने का आदी हो जाए, तो वो खुशियों के मामले में भी ऐसा ही करता है। अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई, पैसे चाहिए...अमेरिका से मांग लो। भारत से डर लगता है...चीन से हथियार मांग लो। क्रिकेट मैच देखकर खुश होना है...भारत की हार का इंतज़ार करो!

और वह दिन दूर नहीं दोस्तो, जब भारतीय टीम विदेश में किसी और टीम से जीतकर आएगी और इधर पाकिस्तानी आवाम अपने कप्तान से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांग लेगी! ऐसा हुआ तो हैरान मत होना, क्योंकि जो मुल्क बना ही नफरत की बिनाह पर पर हो, वहां अब्दुल्ला दूसरों की शादी में नहीं, बर्बादी में दीवाना होता है!

अगला लेख

Jokesकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर