ऐपशहर

Sachin pilot vs Ashok Gehlot Memes:अशोक गहलोत और पायलट के बीच मचा 'कुर्सी' का घमासान, इन मीम्स videos को देखकर हंसते- हंसते हो जाएंगे बेहाल

राजस्थान के सीएम की कर्सी को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच आज खुद सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं। ऐसे में अब राजस्थान कांग्रेस में मची ये उथल-पुथल शांत होती है या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा...

Authored byअनुज श्रीवास्तव | नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Sep 2022, 2:02 pm
कांग्रेस प्रेसिडेंट की कुर्सी से सीएम की कुर्सी तक को लेकर राजस्थान में काफी बवाल मचा हुआ है। अब सचिन पायलट (Sachin pilot) और सीएम अशोक गहलोत (Ashok gehlot) को लेकर कांग्रेस आलाकामन भी काफी परेशान हो गई है। इस कुर्सी की जंग को लेकर इंटरनेट पर भी मीम्स का बाजार लग गया है। सोशल मीडिया (Social media)पर यूजर्स राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के अंदर मची इस उथल-पुथल को लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स तो मीम्स वीडियो शेयर करते हुए राजस्थान कांग्रेस की हालत बता रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Rajasthan Political Crisis Funny Memes


आइए आपको दिखाते हैं कुछ मजेदार मीम्स

ये तो धोखा है धोखा...


बहुत जगह है...


एक बार राजस्थान को भी देख लो...

तू साइन कर रे बाबा...


इस वक्त राजस्थान कांग्रेस की हालत...


ये दुख काहे नहीं खत्म होता...


अब क्या ये भी मेरी गलती है देवा...


ऐसे कैसे चलेगा...


समझ रहे हो...



राजस्थान के नए सीएम को लेकर कांग्रेस आलाकमान अशोक गहलोत के गुट से काफी नाराज हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर राजस्थान का नया सीएम कौन बनता है? वहींआज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात से पहले अशोक गहलोत ने राजस्थान मुद्दे पर कहा कि ये छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं।
लेखक के बारे में
अनुज श्रीवास्तव
मैंने अपने करियर की शुरुआत पंजाब केसरी ग्रुप के साथ की और उसके बाद वन इंडिया हिंदी में भी काम किया। इस वक्त मैं नवभारतटाइम्स.कॉम डिजिटल कंटेंट प्रॉड्यूसर के रूप में काम कर रहा हूं। डिजिटल मीडिया में काम करते हुए मझे 4 साल का अनुभव है और सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट की खबरों से तालमेल करते हुए Headlines के साथ खेलने में काफी मजा आता है।... और पढ़ें

अगला लेख

Jokesकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर