ऐपशहर

Bakrid 2023 Mehendi: 5 मिनट में ईद पर बनाकर लगाएं गुड़ वाली मेहंदी, चढेगा ऐसा पक्‍का रंग; खूब मिलेगी तारीफ

Chemical free heena mehndi: बकरीद पर मेहंदी लगाने का रिवाज सदियों पुराना है। इस बार अपने हाथों में गुड़ की मेहंदी बनाकर लगाएं। यह नेचुरल भी है और हाथों को इसका रंग भी खूब चढ़ता है। हिना को बनाने का तरीका यहां जानें।

Authored byPurnima Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Jun 2023, 1:11 pm
आज देश भर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्‍योहार बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन बच्‍चे-बूढ़ों से लेकर घर की महिलाएं भी खुद को सजाती-संवारती हैं। इस खास मौके पर वे अपनी हथेलियों पर खूबसूरत डिजान की मेहंदी भी लगाती हैं। यह रिवाज कोई आज का नहीं है, बल्‍कि सदियों से चला रहा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम bakrid special how to make instant gud wali mehndi or natural jaggery mehndi at home
Bakrid 2023 Mehendi: 5 मिनट में ईद पर बनाकर लगाएं गुड़ वाली मेहंदी, चढेगा ऐसा पक्‍का रंग; खूब मिलेगी तारीफ


आज कल समय न होने पर महिलाएं बाजार से मेहंदी का कोन खरीद कर ले आती हैं, जिसमें ढेर सारा केमिकल मिला हो जाता है। कई बार तो इन्‍हें लगाने से एलर्जी तक हो जाती है। यही नहीं, इसका रंग भी कुछ ही समय तक के लिए चढ़ता है और बाद में यह भद्दी दिखनी शुरू हो जाती है। इसलिए आज हम आपको गुड़ से बनने वाली बिल्‍कुल नेचुरल मेहंदी बनाना सिखाएंगे।

​गुड़ मेहंदी बनाने के लिए सामग्री

  • गुड़ - 100 ग्राम (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • मेहंदी पाउडर - 2 चम्मच
  • रोली, कुमकुम या सिंदूर - 1 चम्मच
  • लौंग - 30 ग्राम
  • चीनी - 50 ग्राम या (आधा गुड़)
  • मिट्टी का कटोरा
  • टिन का डिब्‍बा - 1

​गुड़ वाली मेहंदी कैसे बनाएं?

  1. गुड़ की मेहंदी बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ को पीसकर पाउडर बना लें।
  2. एक टिन का डिब्‍बा लें, उसमें गुड़ डालें और बीच में थोड़ी सी जगह बनाकर बीच में लौंग और चीनी डाल दें।
  3. अब चीनी और लौंग के ऊपर मिट्टी का कटोरा रखें।
  4. अब इस कटोरी में कुमकुम डालें और इस टिन के डिब्बे को गैस पर रख दें और ऊपर पानी से भरा एक बर्तन रखें और इसे आटे की मदद से ढक दें।
  5. कुछ ही देर में टिन का डिब्बा अंदर से पूरी तरह गर्म हो जाएगा और उसमें से भाप निकलने लगेगी।
  6. करीब आधे घंटे बाद यह भाप पानी में बदल जाएगी और कटोरे में इकट्ठा होने लगेगी।
  7. जब आपको लगे कि यह भाप पूरी तरह खत्म हो गई है तो अब कटोरे में जमा हुए पानी में मेहंदी मिलाएं।
  8. आपकी गुड़ वाली मेहंदी तैयार है।

​गुड़ की मेहंदी लगाने का तरीका जानें

अगर आपको लगता है कि यह घोल पतला है, तो आप इसमें मेहंदी का पाउडर मिला सकती हैं और गैस पर पका सकती हैं।
फिर इसे कोन में भर लें और अपने हाथों में मनचाही डिजाइन लगा लें।
सिंपल मेहंदी डिजाइन बनाने के लिए आप ईयरबड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मेहंदी न सिर्फ प्राकृतिक है बल्कि आपके हाथों के लिए फायदेमंद भी है।

लेखक के बारे में
Purnima Singh
पूर्णिमा सिंह NBT लाइफस्‍टाइल टीम को लीड कर रही हैं। इन्‍हें डिजिटल मीडिया में कुल 13 साल से ज्‍यादा का अनुभव है। हेल्‍थ-फिटनेस और डाइट जैसे सब्‍जेक्‍ट पर लिखना-पढ़ना इन्‍हें खूब पसंद है। एक हेल्‍थ राइटर के तौर पर इनका प्रयास रहता है कि इनके लेख पाठकों को स्‍वस्‍थ जीवन जीने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहें। लाइफस्‍टाइल के अलावा इन्‍हें एंटरटेनमेंट, टेक्नॉलजी, एस्‍ट्रो और एजुकेशन जैसी बीट पर भी काम करने का अच्‍छा खासा अनुभव रहा है। इंस्टाग्राम रील्‍स देखने के अलावा खाली समय में किताबें पढ़ना, घूमना और नई रेसिपीज ट्राय करना पूर्णिमा को अच्‍छा लगता है।... और पढ़ें

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग