ऐपशहर

रातभर के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें ये Hair Mask, दोगुनी तेजी से सिर पर आएंगे नए बाल

अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं और उनकी ग्रोथ काफी धीमी है, तो चिंता न करें। आप चाहें तो बालों में गुड़हल के फूल का या फिर सरसों के बीज का हेयर मास्‍क लगा सकती हैं। ये दोनों ही हेयर मास्‍क बिल्‍कुल जादू की तरह काम करते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Sep 2020, 4:07 pm
अगर आपके बालों की ग्रोथ अच्‍छी है तो इसमें कोई दिक्‍कत नहीं है कि कितने झड़ रहे हैं। बालों का झड़ना एक आम बात है, लेकिन अगर यह हद से ज्‍यादा झड़ने लगें और दूसरी ओर हेयर ग्रोथ भी न हो, तो यह एक बड़ी समस्‍या होती है।
नवभारतटाइम्स.कॉम hair pack


हर इंसान के बालों के बढ़ने की गति अलग-अलग होती है। यह शरीर के पोषण, आयु , खान-पान और बालों के प्रकार का निर्भर करता है। बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आपको उनकी सही ढंग से केयर करनी होगी। इसके लिए आज हम आपको दो तरह के हेयर मास्‍क बनाना सिखाएंगे, जिसे नियमित लगाने से न सिर्फ आपके बलों की ग्रोथ बढ़ेगी बल्‍कि वहां भी बाल उग आएंगे जहां से बाल गायब हैं। आइए अब बिना देर किए हुए जानते हैं इन्‍हें बनाने का तरीका...

#1. गुड़हल के फूल का हेयर मास्‍क
View this post on Instagram The flower for hair care..... . . . Let’s talk about hibiscus! . : . . . . . . . #hibiscus #hibiscusflower #hibiscushairmask #hibiscus🌺 #hairstyles #hairlove #ayurveda #ayurvedicherbs #ayurvedichaircare #ayurvedalifestyle #ayurvedicmedicine #ayurvedafood #ayurvedalife #healthyhairjourney #healthynaturalhair #healthylifestyle #healthyfood #healthyliving A post shared by @ naturalhairbestie on Apr 26, 2020 at 12:00pm PDT

सामग्री-

हेयर मास्‍क बनाने का तरीका
एक मिक्‍सी में गुड़हल के फूल की पंखुडियां, नारियल का दूध और तेल डालकर मिक्‍स कर लें। अब इस पेस्‍ट को अच्‍छी तरह से अपने स्‍कैल्‍प पर लगाएं। इस मास्‍क को पूरे बालों पर लगाने की आवश्‍यकता नहीं है, क्‍योंकि यह हेयर मास्‍क केवल हेयर ग्रोथ के लिए है।

Also read: बालों की खोई चमक लौटा सकता है गुड़हल का फूल, जानिए इस्‍तेमाल का तरीका


#2. सरसों का हेयर मास्‍क
View this post on Instagram A post shared by JustIngredientsTrade (@justingredientstrade) on Sep 10, 2020 at 12:14am PDT

सामग्री-

  • 2-3 टीस्‍पून - सरसों के बीज
  • जरूरत के अनुसार एलोवेरा जेल (फ्रेश)
  • 3-4 विटामिन ई कैप्‍सूल/नारियल तेल
हेयर मास्‍क बनाने का तरीका
इन सभी चीजों को मिक्‍सर में डालकर पीस लें और महीन पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को स्‍कैल्‍प पर लगा लें और रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें। अगर इसे लगाने के बाद आपकी स्‍कैल्‍प पर जलन हो रही हो तो भी चिंता की कोई बात नहीं है।

कितनी बार लगाएं यह मास्‍क

इस मास्‍क को आप एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन लगाना है। कहने का मतलब है कि इस मास्‍क को आपको सप्‍ताह में तीन बार लगाना है। आपको बेहतर परिणाम तभी देखने को मिलेगा जब आप इसे लगातार 8-9 सप्‍ताह तक लगाएंगी। इसका रिजल्‍ट आपको पहले ही सप्‍ताह से दिखना शुरू हो जाएगा।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग