ऐपशहर

Skin Facial: स्किन टाइटनिंग के लिए घर पर ऐसे करें Fruit Facial, 30 मिनट में दिखेगा फर्क

फ्रूट फेशल स्किन के लिए सुरक्षित है। फ्रूट्स में मौजूद सभी जरूरी पोषक तत्व, जैसे कि मिनरल्स और विटमिन्स भरपूर मात्रा में चेहरे को मिलते हैं। यहां जानें इसे घर पर करने के तरीके...

नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Jun 2020, 11:53 am
लंबे समय तक त्वचा की सही देखभाल न करने के कारण त्वचा फीकी और बेजान हो जाती है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं और फेशियल के लिए अक्सर सैलून जाती हैं। हालांकि फेशियल घर पर भी बहुत आसानी से किया जा सकता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम fruit facial at home using natural ingredients for glowing clear skin
Skin Facial: स्किन टाइटनिंग के लिए घर पर ऐसे करें Fruit Facial, 30 मिनट में दिखेगा फर्क


इससे न सिर्फ पैसों की बचत होती है बल्कि आपकी त्वचा भी डैमेज होने से बच जाती है। जी हां, कई सैलून फेशियल के लिए क्रीम और अन्य उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। इन उत्पादों में कई तरह के केमिकल होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। त्वचा की देखभाल के लिए हम आपको घर पर फ्रूट फेशियल बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।

​मिल्क से स्किन साफ करें

फेशियल करने से पहले दूध से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। एक कटोरी में दूध लें और कॉटन से अपने चेहरे और गर्दन पर दूध लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से त्वचा की मसाज करें और सूखने दें।

​नींबू के छिलके से स्क्रब करें

डेड स्किन सेल से छुटकारा पाने के लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरूरी है। एक चम्मच नींबू के छिलके के पाउडर में बेकिंग सोडा, गुलाबजल और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे उंगलियों से चेहरे और गर्दन पर लगाकर 2 से 5 मिनट तक स्क्रब करें।

​चेहरे पर शहद लगाएं

शहद एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। चेहरे पर शहद लगाकर 10 मिनट तक सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें।

​स्टीम

एक पैन में पानी लेकर उबालें। फिर इसे टेबल पर रखकर अपना चेहरा नीचे झुकाकर चेहरे पर स्टीम लें। इसके बाद एक टॉवेल से अपने चेहरे को ढंक लें। इससे त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और चेहरे पर चमक आ जाती है।

​फेशियल पैक

नीम की पत्तियां, केला, खीरा और दही को अच्छी तरह पीसकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट में शहद मिलाकर 20 से 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। फिर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

​फ्रूट फेशियल के फायदे

फ्रूट फेशियल में इस्तेमाल की जाने वाली सभी सामग्री नेचुरल होती है। त्वचा पर इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। फ्रूट फेशियल न सिर्फ एजिंग के लक्षणों को कम करता है बल्कि त्वचा को ड्राई होने से भी बचाता है।

हम सभी त्वचा पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए फ्रूट फेशियल करते हैं। लेकिन बाजार में उपलब्ध फ्रूट फेशियल त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए घर पर बने फ्रूट फेशियल का उपयोग करना चाहिए।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग