ऐपशहर

Skin Care Benefits Of Aloe vera Gel: ऐलोवेरा जेल में होते हैं 18 अमीनो एसिड और कई विटमिन, दिवाली तक चमका देगा आपका चेहरा

ज्यादा पैसे खर्च किए बिना आपको दिवाली तक अपना चेहरा चमकाना है तो ऐलोवेरा जेल से अच्छा कोई उपाय नहीं है। क्योंकि यह एकदम सस्ता भी है और बेहद असरकारी भी। Skin Care Benefits Of Aloe vera Gel

Curated byगरिमा सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Oct 2021, 6:20 am
ऐलोवेरा जेल स्किन के लिए कितना अच्छा होता है और इसे लगाने के क्या फायदे होते हैं, इस बारे में हम आपसे अक्सर बात करते हैं। लेकिन यह जेल त्वचा के लिए इतना फायदेमंद क्यों होता है, इस बारे में कम ही बात हो पाती है। तो आज हम इसी बारे में जानेंगे कि कैसे ये जेल सिर्फ 10 से 15 दिन में आपके चेहरे की त्वचा को ऐसे खूबसूरत बना सकता है, जैसे आपने कोई महंगा ब्यूटी ट्रीटमेंट लिया हो। ऐसा रिजल्ट पाने की सबसे पहली शर्त ये है कि इस जेल को आप रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर जरूर लगाएं। Skin Care Benefits Of Aloe vera Gel
नवभारतटाइम्स.कॉम get glowing skin in one night and flawless skin till diwali 2021 with aloe vera gel
Skin Care Benefits Of Aloe vera Gel: ऐलोवेरा जेल में होते हैं 18 अमीनो एसिड और कई विटमिन, दिवाली तक चमका देगा आपका चेहरा



ऐलोवेरा जेल की खूबियां

  • ऐलोवेरा जेल में 18 अमीनो एसिड्स के साथ विटमिन बी के कई प्रकार पाए जाते हैं। जैसे, विटमिन-बी1, बी3 और बी6 और साथ में विटमिन-सी के गुण भी इस जेल में होते हैं। यानी स्किन के लिए एक पर्फेक्ट डोज है यह जेल। यही वजह है कि ये आपकी त्वचा की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को तेजी से रिपेयर करके त्वचा के दाग-धब्बे हटाता है और ग्लो बढ़ाता है।

गोल्डन ग्लो के लिए चेहरे पर लगाएं हल्दी, फेस्टिव और वेडिंग सीजन में खूब मिलेगी तारीफ

त्वचा को टाइट बनाने में

  • आज के समय में स्किन की सबसे बड़ी समस्या है कि स्किन बहुत जल्दी लूज हो जाती है। कभी नींद पूरी ना होने के कारण तो कभी लैपटॉप पर घंटों बिताने के कारण स्किन के टेक्सचर और टोन में समस्या होने लगती है। इसके साथ ही स्किन सेल्स रेस्टलेस हो जाती हैं।
  • त्वचा में सूजन और सूखेपन की वजह से स्किन पोर्स पर बुरा असर पड़ता है। कुल मिलाकर त्वचा का मैकेनिज़म पूरी तरह गड़बड़ा जाता है और चेहरा डल तथा त्वचा बुझी हुई दिखने लगती है। इन सभी समस्याओं का एक समाधान है ऐलोवेरा जेल।

जावेद हबीब ने बताया बालों को जल्दी लंबा करने का देसी नुस्खा, बड़ा आसान है ये उपाय

त्वचा पर ऐसे करता है काम

ऐलोवेरा जेल स्किन पर जल्दी समा जाता है क्योंकि यह बहुत लाइट होता है। यही वजह है कि यह त्वचा पर जल्दी अपना असर भी दिखाने लगता है। ऐलोवेरा जेल में पाए जाने वाले प्राकृतिक गुणों के कारण यह त्वचा के अंदर कोलेजन की मात्रा को तेजी से बढ़ाता है।
कोलेजन यानी त्वचा का ऐसा प्रोटीन, जिसका उत्पादन त्वचा खुद करती है। यह प्रोटीन ही हम सभी की स्किन को जवा, टाइट और बेदाग बनाए रखने में अहम रोल अदा करता है। इसलिए जब कोलेजन का उत्पादन त्वचा में ठीक से होता है तो स्किन जल्दी रिकवर करती है और चेहरा ग्लो करने लगता है।

बढ़ जाएगी आइसाइट, आंखों से पावर का चश्मा हटा देगा शहनाज हुसैन का आयुर्वेदिक काजल

हफ्ते में दो बार जरूर खाएं ये सब्जी, बंद होगा बालों का झड़ना और त्वचा में आएगी कसावट

आंखें खोल देगा जावेद हबीब का ये खुलासा, सुंदर बालों से जुड़े इस मिथ का शिकार हैं 'हम सभी इंडिया वाले'

चेहरे की गहराई से सफाई कर दाग-धब्बे करेगा हल्का

लेखक के बारे में
गरिमा सिंह

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग