ऐपशहर

Hair Oil: पतले बालों को 1 महीने में मोटा घना और लंबा करेगा कलौंजी का तेल, जानें बनाने की विधि

अगर आपके बाल भी पतले और सफेद हो रहे हैं तो मसालों के रूप में प्रयोग की जाने वाली कलौंजी बड़े काम आ सकती है। इसका तेल बालों में लगाने आपको तमाम समस्‍याओं से छुटकारा दिलाएगा। यहां जानें इस तेल को बनाने का तरीका...

नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Apr 2020, 5:50 pm
सुंदर और सिल्‍की बाल हर लड़की की चाहती होती है। मगर आज की अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल और बालों में तरह तरह के एक्‍सपेरिमेंट्स उन्‍हें पतला, बेजान और रूखा बना देते हैं। इस वजह से सिर के बाल गायब होना शुरू हो जाते हैं। आप में से बहुत- सी महिलाएं खाना बनाते वक्‍त कलौंजी का इस्‍तेमाल करती होंगी। तो शायद आप यह भी जानती होंगी कि इससे बनने वाला तेल हमारे बालों को खूबसूरत और स्वस्थ भी बनाता है। आइए जानते हैं कि कलौंजी बालों को किस तरह से फायदा पहुंचाती है और घर पर इसका तेल कैसे तैयार करें:
नवभारतटाइम्स.कॉम how to use homemade kalonji oil black seed for hair growth thin and grey hair
Hair Oil: पतले बालों को 1 महीने में मोटा घना और लंबा करेगा कलौंजी का तेल, जानें बनाने की विधि


​झड़ते बालों के लिए

कलौंजी के तेल में निगेलोन और थायमोक्विनोन मौजूद होते हैं। यह बालों की जड़ो को पोषण पहुंचाते हैं और बालों को झड़ने से रोकता है। इस तेल को नियमित लगाने से बालों को सुरक्षित और प्राकृतिक तरीके से झड़ने से रोका जा सकता है।

Also read: बालों का गंजापन दूर करता है कलौंजी का तेल, स्किन के लिए भी फायदेमंद

​बालों की कंडीशनिंग करे

सिर से निकलने वाला प्राकृतिक तेल यानी सीबम आपके सिर को नमीयुक्‍त रखता है। लेकिन कई लोगों में इसका उत्‍पादन कम होता है जिससे बाल रूखे बन जाते हैं। ऐसे में कलौंजी का तेल सिर की त्‍वचा को नमी पहुंचाकर बालों की कंडीशनिंग करता है।

Also read: दही, नींबू या केला? सरसों के तेल में क्या मिलाकर लगाएं कि जड़ से काले और घने हो जाएं बाल

​बालों के स्कैल्प को बचाए

कलौंजी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि हर तरह के बैक्टीरिया और गंदगी से सिर की रक्षा करती है। यदि आपको रूसी की समस्‍या है तो यह तेल उसमें भी बेहद असरदार साबित होता है।

Also read: अंडा लगाने से बालों में आती है गंदी smell, तो नींबू-टमाटर और इन चीजों से पाएं छुटकारा

​घर पर कलौंजी का तेल कैसे बनाएं

  • 1 बड़ा चम्मच कलौंजी
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
  • 200 मिली नारियल का तेल
  • 50 मिली अरंडी का तेल
  • कांच का बर्तन

तेल बनाने की विधि-
कलौंजी और मेथी के दानों को पाउडर में पीस लें। अब इस पाउडर को ग्लास कंटेनर में डालें। नारियल तेल और अरंडी का तेल डाल कर मिक्‍स करें। अब कंटेनर को बंद करें और इसे सूरज की रोशनी में रखें। इसे 2 से 3 सप्ताह तक रखें। हर दो दिन में तेल को हिलाते रहें और 2-3 सप्ताह के बाद इसे बालों में लगाएं। अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए सप्ताह में एक या दो बार इस तेल को लगाएं।

​इन तेलों के साथ मिलाकर लगाएं कलौंजी का तेल

इस तेल को अन्‍य हेयर ऑयल जैसे जैतून का तेल या अरंडी के तेल के साथ मिक्‍स करके उपयोग किया जा सकता है। फिर इस तेल से सिर की अच्छी तरह से मालिश करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद शैंपू कर लें।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग