ऐपशहर

Hair Care: सदियों पुराना है बाल धोने का यह तरीका, जानें काली मिट्टी से कैसे धोएं बाल

काली मिट्टी आराम से आपके घर के आस-पास मिल जाएगी। इसके प्रयोग से बालों को चमकदार और मजबूत बनाया जा सकता है। यहां जानें काली मिट्टी से बाल धोने तरीका।

नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Jul 2020, 3:01 pm
बालों की समस्याओं के लिए हम महंगे से महंगे प्रोडक्‍ट्स लगाते हैं। मगर फिर भी हमें उतना फायदा नहीं मिलता जितना उनका प्रचार किया जाता है। सुंदर और हेल्‍दी बालों के लिए जितना नेचुरल प्रोडक्‍ट अच्‍छा माना जाता है, उतना दूसरा कोई नहीं। पुराने समय में जब लोगों के पास शैंपू और कंडीशनर नहीं हुआ करते थे, तब वह अपने बालों को धोने के लिए काली मिट्टी का प्रयोग करते थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम how to wash hair with kali mitti


ठीक मुल्‍तानी मिट्टी की ही तरह काली मिट्टी त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। इसे चिकनी मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है। आयुर्वेदिक उपचार में मिट्टी का प्रयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है। आइए जानते हैं काली मिट्टी से बाल धोने के फायदे और सही तरीका...

मिट्टी लगाने का फायदा

प्राचीन काल से ही बालों और त्‍वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए काली मिट्टी का प्रयोग किया जाता था। यह बालों को धोने के काम आती है। यह ठीक उसी तरह से काम करती है, जैसे कि एक शैंपू करता है। यह पूरी तरह से नेचुरल है इसलिए इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

बालों को बनाए चमकदार और मुलायम
अगर आपके बाल ड्राय हैं और उन्‍हें मुलायम बनाना है, तो काली मिट्टी आपके बड़े काम आ सकती है। इससे बाल धोने पर आपके बाल बेहद मुलायम और चमकदार हो जाएंगे। यह नहीं, यह बालों की कंडीशनिंग भी अच्‍छी तरह से करती है।

बालों को करे साफ

नियमित काली मिट्टी से बाल धोने पर आपकी स्‍कैल्‍प से चिकनाई हटेगी और बाल साफ होंगे। यही नहीं इससे रूसी की समस्‍या भी काफी हद तक दूर की जा सकती है। यह खोपड़ी से सोरायसिस, एक्जिमा जैसी बीमारियों से लड़ने में सक्षम है।

बालों को बनाए हेल्‍दी

काली मिट्टी पूरी तरह से नेचुरल है, इसलिए यह बालों को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना बालों को साफ करती है। इसे बालों में लगाने से उन्‍हें पोषण भी मिलता है। इसे लगाने से स्कैल्प में रक्त संचार बढ़ता है। जिसके कारण बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

काली मिट्टी से बनाएं हेयर पैक

हेयर पैक बनाने के लिए 1 कटोरी काली मिट्टी और उससे कम मात्रा में दही ले लें। अब दोनों को एक बर्तन में तब तक के लिए भिगो दें जब तक कि वह फूल न जाएं। अब पानी डालकर इनका पेस्‍ट बना लें और बालों में बिल्‍कुल वैसे लगाएं जैसे आप मेहंदी लगाती हैं। 1 घंटे के बाद इसे हाथों से मलते हुए सादे पानी से धो लेना है।

काली मिट्टी से ऐसे धोएं बाल
जरूरतभर की काली मिट्टी को पानी में भिगोकर बालों की जड़ों में लगा दें। दो मिनट बाद इसे सादे पानी से अच्‍छी तरह से धो लें।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग