ऐपशहर

Men's Skin Care Tips : लड़कों को चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए 2 चीजों से बना ये फेस पैक, नहीं होंगी ये 5 समस्याएं

लड़कों के चेहरे के लिए यहां पर एक खास तरह का फेस पैक बताया जा रहा है जो उनके चेहरे से जुड़ी पांच प्रमुख समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 8 Apr 2020, 9:53 pm
लॉकडाउन के समय में कई लड़के अपने घर पर समय काटने में लगे हैं तो कई लड़कों को सलून जाने की जल्दी है। किसी की दाढ़ी बढ़ रही है तो किसी को अपने चेहरे के पिंपल्स और ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए फेशियल और ब्लीच करवाना है। लेकिन अगर आप चाहें तो चेहरे को चमकदार और पिंपल फ्री बनाने का काम घर पर भी हो सकता है। इसके लिए आपको बस दो चीजों से तैयार किए जाने वाले फेस पैक को इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिसके बाद आप इसका फायदा खुद ही देख सकेंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम men should try this face pack at home
Men's Skin Care Tips : लड़कों को चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए 2 चीजों से बना ये फेस पैक, नहीं होंगी ये 5 समस्याएं


इस फेस पैक बनाना बेहद आसान है और आप इसे अपने घर पर मौजूद सामग्री से ही तैयार कर सकते हैं। नीचे फेस पैक का नाम बताने के साथ-साथ आपको इससे होने वाले अन्य फायदों के बारे में भी बताया जाएगा।

​आलू रस और मुल्तानी मिट्टी से बनेगा फेस पैक

आपने बिल्कुल सही पढ़ा। आलू रस और मुल्तानी मिट्टी से तैयार किए गए फेस पैक का इस्तेमाल ही लड़कों को उनके चेहरे से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने में मदद कर सकता है। इसे बनाना बेहद आसान है।

सामग्री

  • दो आलू
  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक आलू लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब एक-एक टुकड़े को स्कविजर से दबाएं और इससे निकलने वाले रस को एक कटोरी में इकट्ठा करें।
  • जब आलू रस इकट्ठा हो जाए तो एक प्लेट में मुल्तानी मिट्टी लें।
  • अब मुल्तानी मिट्टी में आलू का रस मिलाएं और इसका पेस्ट बना लें।
  • ध्यान रहे कि आलू का रस एक निश्चित मात्रा में ही मिला हो ताकि यह एक पेस्ट के रूप में ही बने, जिसका इस्तेमाल चेहरे पर किया जा सके।
  • अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और उसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब यह फेस पैक चेहरे पर सूख जाए तो इसे पानी से धो लें और किसी मुलायम तौलिया से चेहरे पर मौजूद पानी को हल्के हाथों साफ करें।
  • आप चाहें तो चेहरे पर किसी मॉइस्चराइजर क्रीम को भी लगा सकते हैं।
  • इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करके इससे होने वाले फायदे को खुद ही देख सकते हैं।
  • आइए अब इस फेस पैक से होने वाले अन्य फायदों के बारे में भी जानते हैं।

​मुहांसों से बचे रहने में मिलेगी मदद

अगर आप चेहरे पर मुहांसों की समस्या से परेशान हैं तो यह फेस पैक उसे भी खत्म करने में काफी मदद करेगा। इतना ही नहीं, बल्कि इस फेस पैक से आपके चेहरे पर ठंडक भी बनी रहेगी, जिसके कारण भी आपके चेहरे पर मुहांसों की समस्या नहीं होगी। मुहांसों की समस्या से बचे रहने के लिए आप चाहें तो इस फेस पैक में नींबू रस का इस्तेमाल करके भी इसे चेहरे पर लगा सकते हैं जिससे आपको इसका लाभ प्रभावी रूप से मिलेगा।

​दाग-धब्बों से पाएंगे छुटकारा


आपके चेहरे पर अगर मुहांसों की वजह से दाग-धब्बे हो गए हैं तो यह फेस पैक उसे भी खत्म करने के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। दरअसल मुल्तानी मिट्टी और आलू के रस में एंटीऑक्सीडेंट एक्टिविटी पाई जाती है जो चेहरे पर मौजूद पोर्स के सहारे त्वचा में अंदर जाकर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने में मदद कर सकती है। इसलिए अगर आप अपने चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक बार इस फेस पैक को आजमा कर देख सकते हैं।

​त्वचा पर बनी रहेगी चमक

आलू के अंदर एक विशेष प्रकार का स्किन शाइनिंग गुण मौजूद होता है। इसी कारण जब मुल्तानी मिट्टी के साथ आलू रस का इस्तेमाल चेहरे पर किया जाता है तो यह लड़कों के चेहरे की सख्त त्वचा पर सक्रिय रूप से असर दिखाने में काम कर सकता है। इसलिए इस बात पर विशेष ध्यान दें कि यदि आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो यहां के चेहरे की चमक को बरकरार रखेगा और आपको केमिकल वाले ब्लीच और फेशियल के लिए बार-बार सलून जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

एंटी एजिंग प्रभाव का मिलेगा लाभ

इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से आपको सबसे बेहतरीन फायदा एंटी एजिंग प्रभाव का मिल सकता है। वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार आलू में एंटी एजिंग प्रभाव पाया जाता है। इसलिए चेहरे पर फेस पैक के रूप में इसका इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में होने वाले बदलाव के असर को यह काफी हद तक कम कर सकता है। साथ ही इस फेस पैक में स्किन एक्सफोलिएटिंग का गुण भी पाया जाता है। यह गुण डेड स्किन को साफ करके आपके चेहरे को निखारने में मदद कर सकता है।


यह भी पढ़ें : विराट कोहली जैसी काली और घनी दाढ़ी के लिए अपनाएं ये नुस्खे, घर पर ही कर सकते हैं तैयार

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग