ऐपशहर

Skin Care Routine: हमेशा जवां दिखने के लिए चेहरे पर इन तरीकों से रोज लगाएं चंदन Face Pack

चंदन में पाया जाने वाला ऑयल त्वचा के ड्राइनेस को दूर करता है। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा पर चमक आती है और काले धब्बे दूर हो जाते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Jul 2020, 2:56 pm
भारतीय घरों में चंदन न सिर्फ धार्मिक अनुष्ठानों में बल्कि चेहरे पर निखार लाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। चंदन में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के दाग-धब्बे, मुंहासे और ड्राइनेस को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए आयुर्वेद में इसका बहुत महत्व है।
नवभारतटाइम्स.कॉम chandan-powser


सदियों से लोग शरीर पर चंदन का लेप लगाकर स्नान करते हैं। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। चंदन को दूध में मिलाकर लगाने से त्वचा पर निखार आता है और शादियों के मौसम में इस फेसपैक का खूब इस्तेमाल किया जाता है।

डार्क पैच से छुटकारा दिलाए

तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन डैमेज हो जाती है। इससे त्वचा पर गहरे दाग-धब्बे आ जाते हैं। एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाकर फेसपैक तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। डार्क पैच खत्म हो जाएंगे।

Also read: गर्मियों के लिए है परफेक्ट है Kareena Kapoor का ये DIY फेस मास्‍क, 2 मिनट में होता है तैयार


स्किन को करे हाइड्रेट

त्वचा हाइड्रेट न होने के कारण ड्राई हो जाती है। इससे कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। चंदन में पाया जाने वाला ऑयल त्वचा के ड्राइनेस को दूर करता है। एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर पतला पेस्ट तैयार करें। फिर इसे कॉटन से चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

सन टैन हटाए

सन टैनिंग को हटाने में चंदन फेसपैक बेहद फायदेमंद है। एक चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में एक चम्मच चंदन पाउडर और दो चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा पर चमक आती है और काले धब्बे दूर हो जाते हैं।

Also read: दाग-धब्‍बे और पिंपल्‍स होंगे दूर, इस तरह बनाएं तुलसी का फेस पैक

स्किन इंफेक्शन दूर करे

चंदन त्वचा पर सूजन को कम करता है और मुंहासों से बचाने में मदद करता है। एक चम्मच धनिया पाउडर में एक चम्मच चंदन और दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। त्वचा के संक्रमण और मुहांसों से छुटकारा मिल जाएगा।

चंदन त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और संक्रमण सहित कई समस्याओं से दूर रखता है। चेहरे पर रोजाना चंदन फेसपैक लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और सन टैनिंग के साथ ही मुहांसों से भी छुटकारा मिल जाता है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग