ऐपशहर

Hair Care: बालों से पूरी तरह साफ नहीं होता है डैंड्रफ तो ये तीन घरेलू तरीके जरूर ट्राई करें

सिर से डैंड्रफ पूरी तरह साफ नहीं होता है? अगर आप लंबे समय से इस समस्या से परेशान हैं तो यहां बताई जा रही तीन आसान विधियों को जरूर ट्राई करें। आपको पूरा लाभ मिलेगा और बाल भी पहले से बेहतर हो जाएंगे। Dandruff Cure Home Remedies

नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Jul 2021, 12:04 pm
बालों को क्लीन करने में कई बार बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जिद्दी डैंड्रफ सिर से जाने का नाम ही नहीं लेता है। यदि आप इस तरह की समस्या का सामना कर रही हैं तो आपको यहां बताई जा रही सबसे आसान विधियों को जरूर आजमाना चाहिए। ये सभी विधियां बेहद आसान, घरेलू और पूरी तरह हर्बल हैं। तो आइए, जानते हैं इन डैंड्रफ क्लीनिंग हेयर केयर टिप्स के बारे में। Dandruff Cure Home Remedies
नवभारतटाइम्स.कॉम most effective hair care remedies to cure dandruff
Hair Care: बालों से पूरी तरह साफ नहीं होता है डैंड्रफ तो ये तीन घरेलू तरीके जरूर ट्राई करें


ऐलोवेरा का रस

आप अपने बालों से डैंड्रफ को पूरी तरह खत्म करने के लिए ऐलोवेरा का उपयोग कर सकती हैं। सप्ताह में तीन बार आपको ऐलोवेरा का रस अपने बालों में लगाना है। इस रस को ताजे ऐलोवेरा से तैयार करना है। इसके लिए यह विधि अपनाएं।

  • ऐलोवेरा लाकर इसके कांटे हटा दें और इसे छील लें।
  • निकले हुए जेल को मिक्सी के जार में डालें
  • 1 चम्मच नारियल तेल
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • डालकर तीनों चीजों को एक साथ पीस लें। रस तैयार है।

घर में मौजूद हैं ये 5 तरह के शानदार स्किन टोनर, लूज स्किन हो जाएगी टाइट

हर बार नारियल तेल मिक्स ना करें

  • ऐलोवेरा की मात्रा आपको अपने बालों की लंबाई के अनुसार रखनी होगी। साथ ही इस रस को सिर्फ बालों की जड़ों में नहीं बल्कि बालों की लंबाई में भी लगाएं। और फिर 15 से 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से बाल धो लें। हर बार शैंपू करने की जरूरत नहीं है।
  • जिस बार शैंपू की प्लानिंग हो उस बार नारियल तेल मिक्स करके रस तैयार करें। और इसके अलावा सिफ ऐलोवेरा को पीसकर रस तैयार करें। रस बनाने के बाद जार से निकालते समय इसे छान जरूर लें। ताकि इसके सभी रेशे निकल जाएं और बालों में ना उलझें।

रोज पिएं इन 7 में से कोई एक ड्रिंक, घर बैठे पाएं ग्लोइंग त्वचा और जबरदस्त एनर्जी

प्याज का रस

आप अपने बालों में प्याज का रस बनाकर लगाएं। इस रस को छानकर बालों की जड़ों में और लंबाई में अच्छी तरह लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैंपू कर लें।

कुछ समय के लिए आपको बालों से प्याज की स्मेल आ सकती है। लेकिन इसे हटाने के लिए अधिक शैंपू का उपयोग ना करें। यह खुद ही निकल जाती है। इस रस को बालों में लगाने से पहले छानना ना भूलें।

सारा अली खान इस एक तेल को लगाकर पूरा दिन ग्लो करती हैं, वरुण धवन का भी है यही सीक्रेट

चावल का पानी

  • चावल का पानी आपके बालों से डैंड्रफ हटाने और इनकी चमक बढ़ाने में बहुत मददगार होता है। इसलिए आप शैंपू करने से 3 से 4 घंटे पहले एक कप चावल को धोकर 3 कप पानी में भिगोकर रख दें। बाद में इन चावल को छानकर पानी से अलग करें और शैंपू करने के बाद इस पानी से बाल धो लें।
  • यानी शैंपू के बाद जब आप साफ पानी से अपने बाल धो लें उसके बाद सबसे लास्ट में इस पानी से अपने बाल धुलें और इसके बाद बालों में कुछ ना लगाएं। साधारण पानी भी नहीं। बालों को तौलिया से लपेट लें और प्राकृतिक रूप से सूखने दें। सप्ताह में कम से कम 3 बार आपको इन तीनों में से कोई भी एक विधि अपनानी है। रिजल्ट आपको निराश नहीं होने देंगे। (फोटो साभार: Indiatimes/iStock)

अलग-अलग देशों के ऐसे स्किन केयर टिप्स, जिन्हें अब पूरी दुनिया फॉलो करती है

रोजमर्रा की ये 6 बातें आपके चेहरे पर उगा सकती हैं जबरदस्त मुहांसे, देखें क्यों बंद नहीं होते पिंपल आना

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग