ऐपशहर

नींबू से सोडा तक, Itchy Scalp में काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे

स्कैल्प में खुजली की समस्या सर्दियों का मौसम आते ही बढ़ जाती है। दूसरों के सामने सिर में खुजली करना कई बार शर्मिंदगी का कारण बन सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 9 Jan 2019, 2:22 pm
वैसे तो इची स्कैल्प यानी स्कैल्प में खुजली की समस्या सर्दी, गर्मी और मॉनसून किसी भी मौसम में हो सकती है लेकिन सर्दियों के दौरान गर्म पानी से नहाने और गर्म पानी से बाल धोने की वजह से इची स्कैल्प की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार तो किसी के सामने सिर खुजलाने की वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। स्कैल्प में खुजली की समस्या डैंड्रफ की वजह से ही हो ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं किचन में मौजूद उन चीजों के बारे में जिसका इस्तेमाल कर आप स्कैल्प में खुजली की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे...
नवभारतटाइम्स.कॉम scalp
स्कैल्प में खुजली की समस्या होगी दूर


नींबू का रस
ऐंटिमाइक्रोबियल और ऐंटिइंफ्लेमेट्री इफेक्ट से भरपूर नींबू का रस स्कैल्प में खुजली की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आप एक बड़े नींबू का रस निचोड़ें और उसमें रूई को भिगोकर नींबू के रस को सीधे स्कैल्प में लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। 15 मिनट बाद पानी से बाल धो लें। सप्ताह में एक या दो बार स्कैल्प में नींबू का रस लगाएं और आप देखेंगे कि आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

नारियल तेल
ज्यादातर समय स्कैल्प में खुजली की समस्या की सबसे बड़ी वजह स्कैल्प की ड्राइनेस होती है। ऐसे में नारियल तेल बेस्ट मॉइश्चराइजर का काम करता है। आप थोड़ा सा नारियल तेल में और उसे गर्म करके स्कैल्प में अच्छी तरह से मसाज करें। आप जितनी देर तेल को लगाकर रख सकते हैं रखें औऱ फिर माइल्ड शैंपू से सिर धो लें।
बेकिंग सोडा
2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा लें और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें। बेकिंग सोडा ऐंटिबैक्टिरियल और ऐंटिफंगल होता है जो स्कैल्प के पीएच लेवल को मेनटेन रखने में मदद करता है।

प्याज का रस
एक प्याज लें और ब्लेंडर की मदद से उसका रस निकाल लें। रुई की मदद से इस रस को स्कैल्प में लगाएं और फिर इसे स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। प्याज का रस स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाएगा और खुजली-जलन में कमी होगी।

ऐपल साइडर विनिगर
4 चम्मच पानी में 1 चम्मच ऐपल साइडर विनिगर मिलाएं और इस मिक्सचर से स्कैल्प में मसाज करें। ऐपल साइड विनिगर में मौजूद मैलिक ऐसिड ऐंटिबैक्टिरियल और ऐंटिफंगल होता है। साथ ही यह ऐस्ट्रिन्जेंट की तरह काम करता है जो स्कैल्प की खुजली को दूर करता है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग