ऐपशहर

गर्मियों में पैरों को ऐसे बनाएं खूबसूरत

गर्मी का मौसम है सेक्सी शॉर्ट्स और शॉर्ट ड्रेसेस पहनने का। ऐसे में पैरों की खूबसूरती पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। यहां देखें लेग्स को खूबसूरत और सेक्सी बनाने के कुछ तरीके।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 May 2019, 3:32 pm
गर्मियों का मौसम हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और मिनीज और मिडीज पहना फैशन और कम्फर्ट दोनों के लिहाज से पर्फेक्ट हैं। ये आउटफिट्स पहनने से पहले जरूरी है कि आपके लेग्स खूबसूरत दिखें। लेकिन धूप में निकलने से गर्मियों में टैनिंग और रैशेज का खतरा भी रहता है। यहां बताए गए कुछ टिप्स अपनाकर आप गर्मियों में अपने लेग्स को सेक्सी बनाए रख सकती है।
नवभारतटाइम्स.कॉम प्रतीकात्मक चित्र


पेडीक्योर
हफ्ते में एक बार फुट मसाज के लिए जाएं, इससे आपके पैर क्लीन रहेंगे। पैर के नाखून काटते रहें ताकि इनमें गंदगी न जमे।

नारियल तेल
अपने पास हमेशा एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑइल रखें और सोने से पहले पैरों की मसाज करें। यह तेल ड्राई और रफ स्किन को मॉइश्चराइज करता है। यह स्किन सेल्स को पोषण देता है साथ ही त्वचा से गंदगी निकालता है। तेल पैरों में रातभर लगा रहने दें हो सकें तो मसाज करके कॉटन सॉक्स पहन लें।


प्यूमिक स्टोन
घर पर फटाफट पेडीक्योर करना है तो प्यूमिक स्टोन बेस्ट है। यह पैरों से डेड स्किन सेल्स निकालता है और उन्हें सॉफ्ट रखता है।

स्किन लाइटनिंग
धूल-मिट्टी जमा होने और टैनिंग की वजह से आपके घुटनों का कलर डार्क होता जाता है। नहाने से पहले नींबू काटकर घुटनों पर मलें, इसमें मौजूद साइट्रिक ऐसिड नैचरल ब्लीच का काम करेगा।

सन प्रटेक्शन
धूप में निकलने से पहले पैरों पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें। ज्यादातर लोग सनस्क्रीन सिर्फ चेहरे पर लगाते हैं लेकिन कोशिश करें कि धूप में एक्सपोज होने वाली सारी स्किन पर सनस्क्रीन लगाएं।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग