ऐपशहर

Pimples से हैं परेशान तो टूथपेस्ट के साथ लगाएं ये 3 चीजें

चेहरे पर अगर पिंपल्स हों तो सारी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। आप मेकअप से उन्हें छिपाने की लाख कोशिश कर लें, लेकिन कहीं न कहीं आपके मन में यही चलता रहता है कि कहीं पिंपल दिख तो नहीं रहा? इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पाना है तो यहां बताए तरीके आजमाएं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 May 2019, 5:24 pm
खूबसूरत चेहरे पर पिंपल्स यानी मुंहासे 'चांद में दाग' के समान होते हैं। इनका इलाज करने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। महंगे से महंगे कॉस्मेटिक्स, क्रीम और जेल लगाते हैं और अगर इनसे भी फायदा न हो तो डॉक्टरी इलाज भी करवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टूथपेस्ट की मदद से मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है?
नवभारतटाइम्स.कॉम pimple toothpaste


हालांकि इसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि मुंहासों के लिए कौन-सा टूथपेस्ट सही है। उसे कैसे लगाना है और उसके साथ किन चीजों का इस्तेमाल करके लगाने से फायदा मिलेगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। मुंहासों के ट्रीटमेंट के लिए वाइट टूथपेस्ट को कारगर माना जाता है। यह एक बर्फ ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। लेकिन ध्यान रहे कि वाइट टूथपेस्ट जेल वाला न हो नहीं तो इससे स्किन पर जलन और इरिटेशन पैदा हो सकती है। टूथपेस्ट को मुंहासों पर ज्यादा देर तक लगाकर न रखें।


टूथपेस्ट के साथ नमक
नमक में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन का पीएच बैलेंस मेनटेन करने में मदद करते हैं। साथ ही इसके ग्रैन्यूल्स मृत त्वचा को हटाने में भी सहायता करते हैं। इतना ही नहीं इसमें ऐंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो स्किन से हर तरह की गंदगी दूर करती हैं, रोम छिद्रों को खोलती हैं और ऑइल भी रिमूव कर देती हैं। वहीं टूथपेस्ट में ट्राइक्लोसन (triclosan) नाम का तत्व होता है जो मुंहासों को सुखाकर जड़ से हटाने में मदद करता है। इसलिए टूथपेस्ट और नमक का कॉम्बिनेशन पिंपल्स के साथ-साथ हेल्दी और ग्लोइिंग स्किन पाने भी सबसे अच्छा माध्यम है। 1 चम्मच टूथपेस्ट में 2-3 चुटकी नमक अच्छी तरह से मिलाएं और उसे पिंपल्स पर लगा लें। कुछ देर लगे रहने के बाद साफ पानी से चेहरा धो दें। इस प्रोसेस को आप रोजाना भी कर सकते हैं।

टूथपेस्ट के साथ बेकिंग सोडा
टूथपेस्ट के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर मुंहासों पर लगाने से काफी हद तक फायदा होता है। इसके लिए 1 चम्मच टूथपेस्ट में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर मुंहासों पर लगा लें। स्किन पर अगर दाग-धब्बे हैं तो उन पर भी यह पेस्ट लगा लें। कुछ मिनटों तक ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। ध्यान रहे कि टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा वाला मिश्रण लगाने के बाद चेहरे पर किसी भी तरह का साबुन या फेसवॉश न लगाएं। इस प्रोसेस को हफ्ते में कम से कम 2 या 3 बार करें। कुछ ही वक्त में पिंपल्स के साथ-साथ दाग-धब्बे भी चले जाएंगे। बेकिंग सोडा में ऐंटी-इन्फ़्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन की जलन को दूर करती हैं और उन तत्वों को भी हटाती हैं जो मुंहासों को जन्म देनेके लिए जाने जाते हैं।


टूथपेस्ट के साथ नींबू
नींबू एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट और एक्सफोलिएटर है और टूथपेस्ट में ट्राइक्लोसन होता है जो मुंहासों को सुखाने में मदद करता है। इन दोनों चीजों के कॉम्बिनेशन से मुंहासे तो साफ होते ही हैं उनके दाग-धब्बे भी जड़ से हट जाते हैं। 1 या 2 चम्मच टूथपेस्ट में 1 नींबू का रस अच्छी तरह से निचोड़कर मिला लें और उसे पूरे चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर साफ पानी से मुंह धो दें। हफ्ते में कम से कम 3-4 बार रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं। कुछ ही दिनों में मुंहासे जड़ से गायब हो जाएंगे।

(नोट: स्किन या मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने से जलन हो चकते पड़ जाएं तो टूथपेस्ट चेहरे पर न लगाएं। ऐसी स्थिति में आप टूथपेस्ट की जगह नीम का इस्तेमाल करें। नीम के पत्ते पीसकर मुंहासों पर लगाने से भी काफी फायदा होता है। एक बार स्किन डॉक्टर से भी उचित सलाह ले लें)

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग