ऐपशहर

सर्दियों में सॉफ्ट स्किन के लिए अपने पास हमेशा रखें पेट्रोलियम जेली की डिब्‍बी, इन परेशानियों से भी मिलेगी राहत

सर्दियों में स्‍किन ड्राय होने लगती है। ऐसे में आप सिर्फ एक पेट्रोलियम जेली के उपयोग से अपनी स्‍किन की देखभाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप स्‍किन पर इसे किन-किन कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 5 Dec 2020, 1:16 pm
सर्दियों में स्‍किन की केयर करने के लिए तमाम स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट्स मौजूद होते हैं। लेकिन उनमें से एक का नाम जो सबसे कॉमल है वो है पेट्रोलियम जेली। इस मौसम में हमारी स्‍किन जल्‍दी ही अपनी नमी खो देती है, जिसके कारण वह ड्राय होने लगती है। ऐसे में उसकी देखभाल और पोषण पहुंचाने के लिए हम पेट्रोलियम जेली का इस्‍तेमाल करते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम petroleum jelly


पेट्रोलियम जेली सिर्फ चेहरे की ड्रायनेस को ही कम नहीं करती, बल्‍कि स्‍किन से जुड़ी अनेक समस्याओं को दूर करने में भी मदद करती है। जी हां, शायद आपको यह पढ़ कर आश्चर्य हो लेकिन यह बात बिल्‍कुल सच है। सर्दियों में अलग-अलग स्‍किन की परेशानी को दूर करने के लिए सिर्फ एक पेट्रोलियम जेली की डिब्‍बी कैसे फायदा पहुंचाती है, आइए जानें...

होंठों को बनाए नरम

होंठों को अक्सर सबसे संवेदनशील अंगों में से एक माना जाता है। सर्दियों में यदि आपके होंठ फटने शुरू हो चुके हैं तो पेट्रोलियम जेली को हमेशा साथ में रखें। आपको अपने हाथ में बस मटर के आकार की पेट्रोलियम जेली लेनी है और उसे लिप्‍स पर समान रूप से फैलाना है। यह आपके होंठों को पोषण और कोमल बनाए रखेगी।

बॉडी क्रीम के रूप में
क्या आप जानते हैं पेट्रोलियम जेली को बॉडी क्रीम या मॉइस्चराइज़र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जब सर्दियों में आपकी स्‍किन ड्राय हो जाती है, तो आपको इससे बचाने के लिए पेट्रोलियम जेली की आवश्यकता होती है। बस इसे अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज़र की तरह लगाएं और पूरे दिन टेंशन फ्री रहें।

अपनी स्किन को ग्लो करने के लिए

सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। पेट्रोलियम जेली अप्‍लाई करें और यदि आपकी त्वचा संवेदनशील नहीं है, तो इसे रातभर लगाकर छोड़ दें। आप अपनी त्वचा में एक ग्‍लो देखेंगे। लेकिन अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो सर्दियों के मौसम में भी इस तकनीक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

काले घेरे का इलाज करने के लिए

यदि आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, तो उसे आराम से इस पेट्रोलियम जेली की मदद से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आप थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली को एक कॉटन पैड पर डाल लें। फिर इसे कुछ मिनटों के लिए अपनी आंखों के नीचे रखें और अपना चेहरा धो लें। नियमित ऐसा करने से आपको काले घेरे से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। ऐसा करने से आंखों की सूजन भी कम की जा सकती है।

अपने पैरों की देखभाल करने के लिए

यदि आपके पैर ड्राय हो कर फट गए हैं, तो रात में सोने से पहले थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली अप्‍लाई करें। इससे आपके पैर नरम हो जाएंगे।

मामूली घावों का इलाज करने के लिए
View this post on Instagram A post shared by onlineczaci.com (@onlineczaci)

कभी-कभी हमें एहसास भी नहीं होता है, लेकिन शरीर पर पड़े मामूली घावों में से खून बहना शुरू हो जाता है। इस मामले में आप पेट्रोलियम जेली का उपयोग कर आराम पा सकते हैं। इससे खरोंच और चकत्ते का इलाज किया जा सकता है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग