ऐपशहर

Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्‍या में नहीं थे कोरोना के लक्षण, जानिए बच्‍चों में कैसे होते हैं Covid-19 के लक्षण

बीते र‍विवार अमिताभ बच्‍चन के परिवार के कई सदस्‍य कोरोना वायरस से ग्रस्‍त पाए गए। अभिषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन समेत उनकी 8 साल की बेटी आराध्‍या बच्‍चन को भी कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया। इस समय अमिताभ और अभिषेक अस्‍पताल में भर्ती हैं, तो वहीं ऐवर्श्‍या अपनी बेटी के साथ होम क्‍वारंटीन में हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Jul 2020, 12:51 pm
कोरोना वायरस बच्‍चों से भी दूर नहीं रहा है। अगर बच्‍चे इस वायरस की चपेट में आ जाते हैं तो माता-पिता को उन पर नजदीकी से नजर रखनी चाहिए और कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए।
नवभारतटाइम्स.कॉम corona symptoms in children in hindi
Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्‍या में नहीं थे कोरोना के लक्षण, जानिए बच्‍चों में कैसे होते हैं Covid-19 के लक्षण


यहां हम आपको बच्‍चों में कोरोना वायरस के लक्षण और बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों के बारे में बता रहे हैं। इन्‍हें ध्‍यान से पढ़ें और अपने बच्‍चों को इस महामारी के दौर में सुरक्षित रखें।

​बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण

आमतौर पर वयस्‍कों की तुलना में बच्‍चों में कोरोना के लक्षण हल्‍के ही होते हैं। हाल ही में चीनी बच्‍चों पर किया गया एक अध्‍ययन पीडियाट्रिक्‍स ऑफ कोविड-10 में प्रकाशित हुआ था। इसमें 90 फीसदी कोरोना पॉजीटिव बच्‍चों को हल्‍के लक्षण ही थे।

वयस्‍कों और बच्‍चों में बुखार और खांसी सामान्‍य लक्षण हैं जबकि सांस लेने में दिक्‍कत होना वयस्‍कों में ज्‍यादा है। बच्‍चों में कोरोना के लक्षणों के साथ और उनके बिना भी निमोनिया हो सकता है। बच्‍चें को गले में खराश, अत्‍यधिक थकान या दस्‍त भी हो सकते हैं।

​अन्‍य कोरोना के लक्षण कैसे होते हैं

इसके अलावा बच्‍चों में कोविड-19 गंभाीर रूप भी ले सकता है और अगर बच्‍चे का रिजल्‍ट पॉजीटिव आया है या उसमें कोरोना के संकेत दिख रहे हैं तो पैरेंट्स को इस स्थिति में सतर्क हो जाना चाहिए।

अध्‍ययन में 10 फीसदी कोरोना पॉजीटिव बच्‍चे गंभीर रूप से बीमार पाए गए। बड़े बच्‍चों में गंभीर रूप से बीमार होने की दर कम थी लेकिन हर उम्र के ग्रुप में अस्‍पताल में भर्ती करवाने के मामले भी बहुत कम थे। केवल एक 14 वर्षीय बच्‍चे की कोरोना से मृत्‍यु हो गई थी।

​पैरेंट्स क्‍या करें

अगर आपका बच्‍चा कोविड-19 से बीमारी है तो आपको इसके लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। बच्‍चे को बुखार और खांसी है या वो गंभीर रूप से बीमार है तो तुरंत डॉक्‍टर को दिखाएं।

​एमेरजेंसी स्थिति के संकेत

अगर बच्‍चे में यहां बताए गए निम्‍न संकेत दिख रहे हैं तो उसे तुरंत आपातकालीन चिकित्‍सा में दिखाएं :

  • सांस लेने में दिक्‍कत
  • कोई भी तरल पदार्थ निगलने में परेशानी होना
  • उलझन होना
  • होंठ नीले पड़ना

आपको बता दें कि ऐश्‍वर्या और आराध्‍या में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन फिर भी दोनों का कोविड टेस्‍ट पॉजीटिव आया। ऐसा जरूरी नहीं है कि कोरोना के मरीज में लक्षण जरूर दिखाई दें।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग