ऐपशहर

आराध्‍या को ठोस आहार देने के लिए रोज ये काम करती थीं ऐश्‍वर्या राय

साल 2011 में एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बेटी आराध्‍या बच्‍चन (Aaradhya Bachchan) को जन्‍म दिया था। अपने काम में इतना व्‍यस्‍त होने के बावजूद ऐश्‍वर्या बेटी आराध्‍या का हर छोटा काम खुद करना पसंद करती हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 30 Sep 2020, 1:59 pm
ऐश्‍वर्या आराध्‍या को अपनी पहली और सबसे महत्‍वपूर्ण प्रायोरिटी मानती हैं। आराध्‍या 9 साल की होने वाली हैं और इतने सालों तक ऐश्‍वर्या ने अपनी बेटी के लिए वो सब काम किए हैं जो एक आम महिला अपने बच्‍चे के लिए करती है।
नवभारतटाइम्स.कॉम how aishwarya rai introduce solids to aardhya in hindi
आराध्‍या को ठोस आहार देने के लिए रोज ये काम करती थीं ऐश्‍वर्या राय



​वर्किंग मदर होना है मुश्किल

ऐश्‍वर्या कहती हैं कि वो जैसी मां बनना चाहती थीं, वैसी ही बनीं। उनका कहना है कि वर्किंग मदर बनना और फैमिली और काम के बीच संतुलन बनाना बहुत मुश्‍किल और चुनौतीपूर्ण होता है।

यह भी पढ़ें : उम्र के हिसाब से बच्‍चों की परवरिश करती हैं काजोल

​​आराध्‍या को ठोस आहार

ऐश्‍वर्या बताती हैं कि शादी के बाद हर कोई यह जानना चाहता था कि वो किचन में कितना समय बिताती हैं जबकि असल में उन्‍होंने बेटी के जन्‍म के बाद किचन में जाना शुरू किया था।

आराध्‍या को ठोस आहार लेने में मदद करने के लिए उन्‍होंने किचन में जाना शुरू किया था।

यह भी पढ़ें : एक साल के बच्‍चे को इस तरह बनाकर खिलाएं रवे का हलवा

​ठोस आहार में क्‍या देती थीं ऐश्‍वर्या

एक्‍ट्रेस बताती हैं, ‘मैंअलग-अलग फूड अपनी बेटी को देने की कोशिश करती थी और धीरे-धीरे हर तरह के टेस्‍ट से उसे इंट्रोड्यूज करवाया। आराध्‍या के ठोस आहार शुरू करने पर मैंने जाना कि सही पोषण क्‍या होता है। कार्ब, प्रोटीन और सब्जियों को मिक्‍स करके आप खुद ही एक रेसिपी बना सकती हैं।’

​कब शुरू करना चाहिए ठोस आहार

शिशु के छह महीने के होने के बाद आप उसे ठोस आहार देना शुरू कर सकती हैं। हालांकि, कुछ फूड्स ऐसे हैं जो 9 या 12 महीने के होने पर ही बच्‍चे को दिए जाते हैं। जन्‍म के बाद पहले छह महीने तक शिशु मां का दूध ही पीता है।

यह भी पढ़ें : 1 साल के बच्चे को खिलाएं यह डिश, आसान होगा पचाना, मिलेंगे कई लाभ

​शिशु को ठोस आहार कैसे दें

अगर बच्‍चा खुद से अपने सिर और गर्दन को सीधा रखने लगा है, उसे आपके खाने में रुचि आने लगी है और होंठों के पास चम्‍मच लाने पर वो खाने के लिए मुंह खोल देता है तो समझ लें कि शिशु ठोस आहार लेने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें : बेबी प्रोडक्ट्स के नाम पर कहीं आप अपने बच्चे को नुकसान तो नही पहुंचा रहे हैं? जानिए

​ठोस आहार में क्‍या दें

आप बच्‍चे को सबसे पहले सेब या केले की प्‍यूरी दे सकती हैं। इसके अलावा दलिया और खिचड़ी भी पौष्टिक होती है। शिशु के लिए दाल का पानी भी बहुत फायदेमंद होता है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग