ऐपशहर

करीना कपूर का चल रहा है दूसरा महीना, जानिए प्रेगनेंसी के दूसरे महीने के लक्षण

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कुछ दिनों पहले ही दूसरे बच्‍चे के आने और करीना की सेकंड प्रेगनेंसी का खुलासा किया था। इन दोनों ने तो प्रेगनेंसी के बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन करीना के पिता रणधीर कपूर ने मीडिया को बताया कि करीना की डिलीवरी मार्च 2021 में है और उनका दूसरा महीना चल रहा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Aug 2020, 12:47 pm
गर्भावस्‍था का पहला, दूसरा और तीसरा महीना प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में आता है। ये तीन महीने बहुत नाजुक होते हैं क्‍योंकि इन्‍हीं महीनों में मिसकैरेज का खतरा सबसे ज्‍यादा रहता है। इस कारण प्रेगनेंसी के शुरुआती महीनों में प्रेगनेंट महिलाओं को ज्‍यादा एहतियात बरतने की जरूरत होती है।
नवभारतटाइम्स.कॉम kareena kapoor second month of pregnancy symptoms in hindi
करीना कपूर का चल रहा है दूसरा महीना, जानिए प्रेगनेंसी के दूसरे महीने के लक्षण


वहीं, गर्भावस्‍था के दूसरे महीने में प्रेगनेंसी के कुछ विशेष लक्षण दिखाई देते हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।

​प्रेगनेंसी का दूसरा महीना

गर्भावस्‍था के दूसरे महीने के लक्षण पहले महीने की तरह ही होंगे,लेकिन अब ये पहले से ज्‍यादा गंभीर होते हैं। इस समय महिलाओं को और भी कई नए लक्षण दिखने लगते हैं। शिशु के विकास के लिए यह महीना बहुत महत्‍वपूर्ण होता है क्‍योंकि इस समय बच्‍चे के अंग विकसित होना शुरू होते हैं और भ्रूण शिशु का आकार लेना शुरू करता है।

यह भी पढ़ें : करीना कपूर खान की प्रेगनेंसी डायट फॉलो कर आप बचा सकती हैं लाखों रुपए

​मतली और मॉर्निंग सिकनेस

प्रेगनेंसी की पहली तिमाही से लेकर अब तक मॉर्निंग सिकनेस रहती है और इस महीने में यह समस्‍या और बढ़ जाती है। हालांकि, मतली और मॉर्निंग सिकनेस अधिक होने का असर किसी भी तरह से शिशु पर नहीं पड़ता है। मॉर्निंग सिकनेस यानी उल्‍टी और जी मतली को कम करने के लिए नींबू पानी पिएं और मसालेदार एवं तली हुई चीजों से दूर रहें।

यह भी पढ़ें : करीना कपूर खान की तरह सेकंड प्रेगनेंसी में तेजी से बढ़ता है वजन, जानिए क्‍यों

​ब्रेस्‍ट बढ़ना

प्रेगनेंसी के दूसरे महीने में ब्रेस्‍ट का आकार बढ़ना शुरू हो जाता है। गर्भावस्‍था के दौरान प्रेगनेंसी हार्मोंस जैसे कि प्रोजेस्‍टेरोन और एस्‍ट्रोजन बनने लगते हैं। इनकी वजह से स्‍तनों में फैट जमने लगता है। इसके अलावा ब्रेस्‍ट को छूने पर दर्द भी महसूस होता है। निप्‍पल में उभार आता है।

यह भी पढ़ें : करीना कपूर को ‘छोटू बेबी’ के लिए तैमूर को ऐसे करना चाहिए तैयार

​मूड स्विंग्‍स

प्रेगनेंसी के शुरुआती महीनों में प्रेगनेंट महिलाओं को मूड स्विंग्‍स भी बहुत प्रभावित करते हैं। प्रेगनेंसी हार्मोंस के बढ़ने के कारण बार-बार मूड बदलता रहता है। कुछ महिलाओं को तो प्रेगनेंसी के पूरे नौ महीने तक मूड स्विंग्‍स रहते हैं।

प्रोजेस्‍टेरोन और एस्‍ट्रोजन हार्मोन मूड को नियंत्रित करने वाले मस्तिष्‍क के केमिकल्‍स को प्रभावित करते हैं जिसकी वजह से ऐसा होता है। नींद लेने से इसका असर कम हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Kareena Kapoor Pregnancy second time : दूसरी बार में नहीं होता ज्‍यादा Labour Pain

​बार-बार पेशाब आना

गर्भवती महिलाओं को दूसरे महीने में बार-बार पेशाब आने की दिक्‍कत होती है। पूरी प्रेगनेंसी में यह समस्‍या बनी रहती है। इसके बावजूद आपको पानी पीते रहना है और अपनी डायट में तरल पदार्थों की मात्रा को कम नहीं करना है। हालांकि, रात को सोने से पहले पानी पीने से बच सकती हैं। कैफीन युक्‍त पदार्थ भी न पिएं क्‍योंकि इससे पेशाब ज्‍यादा आती है।

यह भी पढ़ें : चार महीने प्रेगनेंट हैं अनुष्‍का शर्मा, जानिए प्रेगनेंसी के चौथे महीने में कितना होता है शिशु का विकास

​गर्भावस्‍था के दूसरे महीने के अन्‍य लक्षण

इस महीने में कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होती है। इसके अलावा वैजाइनल डिस्‍चार्ज, अपच, सीने में जलन, गर्भाशय में दर्द और थकान जैसे लक्षण महसूस होते हैं। कब्‍ज, सिरदर्द, भूख कम लगना, चक्‍कर आना, चिंता, डर, वैरिकोज वेंस और शरीर के कुछ हिस्‍सों में सूजन महसूस हो सकती है।

यह भी पढ़ें : जानिए, क्या हैं गर्भावस्था में पहले हफ्ते के लक्षण

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग