ऐपशहर

बहुत खूबसूरत है सामंथा नाम का मतलब, बेटी के लिए देखें ऐसे और भी क्‍यूट नाम

अगर आपको भी साउथ की एक्‍ट्रेस सामंथा रुथप्रभु का नाम बहुत पसंद है, तो आप भी अपनी बेटी के लिए ऐसा ही प्‍यारा-सा नाम देख सकते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Nov 2021, 10:51 am
दक्षिण भारतीय एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है। लोग सामंथा की एक्टिंग ही नहीं बल्कि खूबसूरती के भी दीवाने हो रहे हैं। इस आर्टिकल में सामंथा के करियर या निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करने वाले हैं बल्कि हम बात करेंगे उनके खूबसूरत नाम की।
नवभारतटाइम्स.कॉम know the meaning of samantha name and other cute baby girl names list
बहुत खूबसूरत है सामंथा नाम का मतलब, बेटी के लिए देखें ऐसे और भी क्‍यूट नाम


सामंथा बहुत यूनीक नाम है और साउथ में इस तरह के नाम बहुत रखे जाते हैं लेकिन अब भारत के अलग-अलग राज्‍यों में भी ऐसे नामों को बहुत पसंद किया जा रहा है।

​कहां से आया है नाम

सामंथा हिब्रू भाषा से आया है और यह नाम 1980 में शुरू हुआ था और 90 के दशक में इसे सबसे ज्‍यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। 2000 से इस नाम की लोकप्रियता में कमी आने लगी लेकिन एक्‍ट्रेस सामंथा के फैंस को ये नाम आज भी बहुत प्‍यारा लगता है।

​सामंथा नाम का मतलब

सामंथा नाम का अर्थ होता है ईश्‍वर द्वारा बताया गया और भगवान का नाम। इस नाम के और भी कई प्‍यारे मतलब है। अगर आपको सामंथा नाम पसंद है, तो आप अपनी बेटी को यह नाम दे सकते हैं। लेकिन 'स' अक्षर से ऐसे ही और भी कई क्‍यूट नाम बेबी गर्ल के लिए मौजूद हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

लड़कियों के क्‍यूट नाम

  • सानवी : मां लक्ष्‍मी को सानवी के नाम से जाना जाता है। सानवी नाम का मतलब होता है जिसका पालन या अनुसरण किया जाए। आप अपनी लक्ष्‍मी जैसी बेटी को उन्‍हीं का नाम सानवी दे सकते हैं।
  • श्रीनिका : ये नाम बहुत ही यूनीक और प्‍यारा है। भगवान विष्‍णु के हाथ में कमल का फूल रहता है, जिसे श्रीनिका कहते हैं। श्रीनिका नाम का मतलब मां लक्ष्‍मी और रात्रि भी होता है।

बेबी गर्ल नेम्‍स की लिस्‍ट

  • समायरा : यह बेबी गर्ल के लिए हिंदू नाम है। समायरा नाम का मतलब होता है भगवान द्वारा संरक्षित, अभिभावक। एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर की बेटी का नाम समायरा है।
  • साइशा : साथी और स्‍वयं से संरक्षित को साइशा कहते हैं। अगर आपकी बेटी का नाम 'स' अक्षर से निकला है, तो आप उसे साइशा नाम दे सकते हैं।

लड़कियों के नाम

  • श्रेयानवी : मां लक्ष्‍मी और मां दुर्गा को श्रेयानवी के नाम से जाना जाता है। ये प्‍यारा सा नाम, आप अपनी बेटी को दे सकते हैं।
  • सात्‍विका : 'स' अक्षर से शुरू होने वाला यह नाम भी आपको पसंद आ सकता है। सात्विका नाम का मतलब होता है शांत और रचित।

बेबी गर्ल नेम

  • समृद्धि : बेबी गर्ल का यह नाम बहुत ही शुभ है। समृद्धि नाम का मतलब होता है धन, संपदा और शांति। अगर आपकी बेटी का नाम 'स' अक्षर से निकला है, तो आपको समृद्धि नाम पसंद आ सकता है।
  • स्‍तुति : इसे आप ट्रेडिशनल नामों की लिस्‍ट में रख सकते हैं। मां दुर्गा को स्‍तुति भी कहा जाता है।
  • सागरिका : ये नाम भी आपको पसंद आ सकता है। सागरिका नाम का मतलब होता है लहर।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग