ऐपशहर

बच्‍चों को सिखाएं ये बातें, ताकि बन सकें आत्‍मनिर्भर

सुविधाओं के साथ-साथ जरूरी है कि आप उन्‍हें जिंदगी से जुड़ी और बातें भी बताएं ताकि वे आत्‍मनिर्भन बन सकें

नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Apr 2018, 3:11 pm
आजकल माता-पिता बच्‍चों को लायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अच्‍छे से अच्‍छे गैजट्स हों या महंगे कपड़े, खाने-पीने से लेकर मौज-मस्‍ती सैर-सपाटा सब कुछ। सुविधाओं के साथ-साथ जरूरी है कि आप उन्‍हें जिंदगी से जुड़ी और बातें भी बताएं ताकि वे आत्‍मनिर्भन बन सकें...
नवभारतटाइम्स.कॉम kids


पढ़ाई के अलावा ये भी करें
बच्‍चों को केवल किताबी कीड़ा बनाने के बजाए उन्‍हें टीम वर्क के बारे में भी बताएं। दोस्‍तों के साथ एक्टिविटी में हिस्‍सा दिलवाएं।

बड़ों का सम्‍मान करना बताएं
यह हम भी चाहते हैं कि हमारे बच्‍चे बड़ों का सम्‍मान करें और सभी से प्‍यार से बात करें। इसके लिए हमें खुद भी ऐसा ही व्‍यवहार करना होगा ताकि हम उनके लिए आदर्श बन सकें।

बच्‍चों को बताएं हर चीज की कीमत
बच्‍चों के लिए यह भी जानना जरूरी है कि जिन चीजों का वे प्रयोग करते हैं उनको कितनी मेहनत से उनके लिए जुटाया गया है। बातों-बातों में प्‍यार से उन्‍हें यह समझाने का प्रयास करें।

बच्‍चों को सिखाएं चीजें शेयर करना
माता-पिता के तौर पर हमारा ये फर्ज है कि हम उन्‍हें चीजें शेयर करना सिखाएं। चाहे फिर ये खाने की चीजें हों या फिर खिलौने आदि।

बच्‍चों की हॉबी को समझें आप अपने बच्‍चों से बात करके उनकी फेवरिट हॉबी जानने की कोशिश करें और उनकी रुचि को समझें। उसके बाद उसे ग्रूम करने में उसकी मदद करें।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग