ऐपशहर

लड़ाई-झगड़े से कैसे निपटें, बच्चों को सिखाएं

जब दो लोग सामाजिक रूप से जुड़ते हैं तो अक्सर उनके बीच मतभेद, वाद-विवाद या झगड़े होते रहते हैं। लेकिन हर बार बच्चों के झगड़े में पड़ने की बजाए माता-पिता को बच्चों को ही सिखाना चाहिए कि उन्हें ऐसी परिस्थितियों से कैसे निपटना चाहिए..

नवभारतटाइम्स.कॉम 6 Dec 2017, 1:53 pm
वह मुझे खेलने नहीं दे रहा है, वह मुझे अपने खिलौने नहीं देता है, मैं उन लोगों के साथ कभी नहीं खेलूंगा... अगर आप बढ़ते बच्चे के माता-पिता हैं तो आपने अक्सर अपने बच्चे के मुंह से अपने दोस्तों या भाई-बहनों के बारे में ऐसी शिकायतें सुनीं होंगी। जब दो लोग सामाजिक रूप से जुड़ते हैं तो अक्सर उनके बीच मतभेद, वाद-विवाद या झगड़े होते रहते हैं। लेकिन हर बार बच्चों के झगड़े में पड़ने की बजाए माता-पिता को बच्चों को ही सिखाना चाहिए कि उन्हें ऐसी परिस्थितियों से कैसे निपटना चाहिए...
नवभारतटाइम्स.कॉम kids-learn


सहानुभूति व्यक्त करना
अपने बच्चे को सबसे पहले यह सिखाएं कि अगर कोई ऐसी परिस्थिति आ जाए जिसमें उन्हें उनका पसंदीदा खिलौना न मिले या किसी बात पर उन्हें गुस्सा आ रहो तो उस तरह की परिस्थिति में उनके दोस्त या भाई-बहन को कैसा महसूस हो रहा होगा। लिहाजा सामने वाले से सहानुभूति कैसे व्यक्त करना है यह अपने बच्चे को जरूर सिखाएं।

समस्या का हल निकालना
सामने वाले बच्चे के साथ बहस करने या झगड़ा करने की बजाए किसी समस्या का संभावित हल क्या हो सकता है यह भी बच्चे को सिखाएं। उदाहरण के लिए अगर किसी खिलौने को लेकर बात बढ़ रही है तो बारी-बारी से दोनों बच्चे खिलौने से खेलें तो झगड़े का समाधान हो जाएगा।

अपनी गलती मानना
यह बेहद मुश्किल परिस्थिति होती है और अक्सर वयस्क भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होते हैं लेकिन अपनी गलती मानकर सॉरी बोल देने से कई बार बड़े-बड़े झगड़े और विवाद भी आसानी से सुलझ जाते हैं। लिहाजा बच्चे को सिखाएं कि अपनी गलती मान लेने से चीजें कितनी आसान हो जाती हैं।

रोल मॉडल बनें
बच्चे अक्सर वही काम करते हैं जो वे अपने माता-पिता को घर पर करते हुए देखते हैं। लिहाजा जब भी अपने पार्टनर के साथ आपकी बहस या लड़ाई हो तो अपने शब्दों और हरकतों पर निगरानी रखें। ऐसा कुछ न बोलें या करें जिसे आपका बच्चा भी सीख ले। आपको पार्टनर के साथ बुरा बर्ताव करने या चीखते-चिल्लाते हुए देखकर बच्चा भी ऐसा करने लगेगा।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग