ऐपशहर

प्रेगनेंट नेहा कक्‍कड़ पति से कर रही हैं ख्‍याल रखने की गुजारिश,जानिए प्रेगनेंट पत्‍नी की कैसे करें देखभाल

खबरों की मानें तो दो महीने पहले शादी करने वाली नेहा कक्‍कड़ प्रेगनेंट हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Dec 2020, 3:28 pm
अक्‍टूबर के महीने में ही शादी के बंधन में बंधी नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) की जिंदगी में एक बार फिर से खुशियों ने दस्‍तक दी है। खबरों की मानें तो नेहा कक्‍कड़ प्रेगनेंट हैं और नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने खुद अपने फैंस को ये खबर दी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम neha kakkar asks husband rohanpreet to take care of her in pregnancy in hindi
प्रेगनेंट नेहा कक्‍कड़ पति से कर रही हैं ख्‍याल रखने की गुजारिश,जानिए प्रेगनेंट पत्‍नी की कैसे करें देखभाल


​पति से की गुजारिश

नेहा ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने पति के लिए एक मैसेज लिखा है। नेहा ने पति के लिए लिखा है 'ख्‍याल रखिया कर'।

इस मैसेज पर उनके पति रोहनप्रीत ने कमेंट किया - 'अब तो कुछ ज्‍यादा ही ध्‍यान रखना पड़ेगा नेहू'। नेहा की इस बात से साफ पता चलता है कि नेहा चाहती हैं कि उनके पति प्रेग्‍नेंसी में उन्‍हें खूब पैंपर करें।

यह भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में रोमांस की नहीं आएगी कमी, फॉलो करें ये टिप्स

​पति की बढ़ जाती है जिम्‍मेदारी

नेहा कक्‍कड़ की शादी को अभी दो महीने ही पूरे हुए हैं और उनका बेबी बंप दिखना शुरू हो गया है। रोहनप्रीत अभी पति बनने की जिम्‍मेदारियों काे ठीक तरह से समझे भी नहीं थे कि उन पर पिता और प्रेगनेंट वाइफ का ख्‍याल रखने की जिम्‍मेदारी आ गई।

ऐसे में हर पति को चिंता और घबराहट महसूस हो सकती है क्‍योंकि शादी के बाद इतनी जल्‍दी जिम्‍मेदारियां बढ़ना पुरुषों को डरा देता है।

​कैसे करें पत्‍नी की देखभाल

अगर आपकी वाइफ भी शादी के बाद जल्‍दी प्रेगनेंट हो गईं हैं तो ऐसे में आपको उनका ज्‍यादा ख्‍याल रखना चाहिए क्‍योंकि हो सकता है कि इतनी जल्‍दी वो प्रेगनेंट होने के लिए मेंटली तैयार ना हों। अगर आप उनका साथ देंगें तो वो मानसिक रूप से खुद को इस चीज के लिए तैयार कर पाएंगीं।

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंट पत्नी की देखरेख में ऐसे निभाएं अपनी जिम्मेदारी

​डायट का रखें ध्‍यान

जब आप अनप्‍लान प्रेग्‍नेंसी में आती हैं तो आप अपने शरीर को स्‍वस्‍थ रखने और बॉडी में मौजूद पोषक तत्‍वों की कमी हो पहले से पूरा करने की तैयारी नहीं कर पाती हैं। ऐसे में हज्‍बैंड की जिम्‍मेदारी बढ़ जाती है कि वो आपकी डायट में ज्‍यादा से ज्‍यादा पौष्टिक चीजों को शामिल करें।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग