ऐपशहर

Pregnancy के दूसरे महीने में रखें ये जरूरी सावधानियां

प्रेग्‍नेंसी के पूरे समय में आपको कुछ सावधानियां रखनी होंगी। आपकी सेहत और बच्‍चे के विकास के लिए ऐसा करना बहुत आवश्‍यक है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 12 Feb 2019, 1:42 pm
प्रेग्‍नेंसी का समय चुनौती भरा समय है। आपको इस समय न केवल अपनी बल्कि अपने होने वाले बच्‍चे की सेहत को भी ध्‍यान में रखकर चलना होता है। इस दौरान होने वाले बदलावों से असहज न हों। दूसरा महीना पूरा होते ही प्रेग्‍नेंसी की पहली तिमाही कब बीत जाएगी पता नहीं चलेगा। इसके बाद अगले तीन महीने आपके लिए राहत भरे होंगे। इसलिए हौसला बरकरार रखिए, आइए चर्चा करते हैं कुछ उन सावधानियों की जो आपको दूसरे महीने में रखनी हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम pregnancy large precautions


नशीले पदार्थों से रहें दूर
इस दौरान स्‍मोकिंग और ड्रिंक करने की आदत पूरी तरह छोड़ दें तो ज्‍यादा बेहतर होगा। यह आपकी और आपके होने वाले बच्‍चे की सेहत के लिए जरूरी है। नशीले पदार्थों का भ्रूण के विकास पर गलत असर पड़ता है।

दवाएं डॉक्‍टरी सलाह के बिना न लें
इस दौरान पेनकिलर्स और एंटीबायोटिक्‍स बिना डॉक्‍टरी सलाह के नहीं लेनी चाहिए। कोई भी समस्‍या होने पर अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें, आपकी स्थिति जानने के बाद जो दवाएं वह बताएं वही लें। बहुत सी दवाएं गर्भपात की वजह बन सकती हैं या भ्रूण के विकास में बाधक साबित हो सकती हैं।

खाली पेट न रहें
खाली पेट रहने से जी भी मिचलाएगा और गैस भी बनेगी। दोनों ही बातें आपके लिए ठीक नहीं हैं। पर यह भी ध्‍यान रहे कि बहुत ज्‍यादा पेट भरकर न खाएं। थोड़ा-थोड़ा खाएं भले ही दिन में कई बार खाना पड़े। ऐसी चीजें खाएं तो स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक हों, ताजी हों और हल्‍की हों।

ठीक से आराम करें
इस समय आपको थकान बहुत महसूस होगी इसलिए आपको ठीक से आराम करने की जरूरत है। पूरी नींद लें इससे आपको कम से कम तनाव होगा।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग