ऐपशहर

ये संकेत मिल रहे हैं तो नौ महीने से पहले ही हो जाएगी आपकी डिलीवरी

प्रेग्‍नेंसी नौ महीने तक रहती है और अगर किसी महिला को 37वें हफ्ते से पहले ही डिलीवरी करवानी पड़ती है जिसे प्रीमैच्‍योर डिलीवरी कहते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Jul 2020, 11:28 am
गर्भावस्‍था के 37वें हफ्ते से पहले ही डिलीवरी करवानी पड़े तो इसे प्रीमैच्‍योर डिलीवरी या प्रीटर्म लेबर कहते हैं। नौ महीने पूरे होने से पहले डिलीवरी करवाने पर शिशु का पूरा विकास नहीं होता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम signs and symptoms of premature delivery in hindi
ये संकेत मिल रहे हैं तो नौ महीने से पहले ही हो जाएगी आपकी डिलीवरी


इन बच्‍चों को कई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं और अगर शिशु का जन्‍म बहुत जल्‍दी हो जाए तो उसकी जान को भी खतरा रहता है।

अगर आपको गर्भावस्‍था के 37वें हफ्ते से पहले कुछ संकेत या लक्षण महसूस हो रहे हैं तो ये प्रीमैच्‍योर लेबर का संकेत हो सकते हैं।

​प्रीमैच्‍योर लेबर का संकेत

हो सकता है कि पेट में संकुचन होने पर, दर्द महसूस न हो लेकिन अगर आपको हर 10 मिनट में या बहुत जल्‍दी-जल्‍दी संकुचन महसूस हो रहा है हो रहे हैं तो ये प्रीमैच्‍यो डिलीवरी का संकेत हो सकता है।

स्‍पॉटिंग

लेबर पेन से पहले ब्‍लीडिंग या खूनी म्‍यूकस निकल सकता है। बेवजह वजाइनल ब्‍लीडिंग होना चिंता का विषय होता है। अगर वजाइनल डिस्‍चार्ज में बदलाव आ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्‍टर से बात करनी चाहिए।

​पानी की थैली फटना

अचानक से पानी की थैली फट जाना लेबर पेन का साफ संकेत होता है। इसके बाद आपको बिना कोई देरी किए तुरंत अस्‍पताल जाना चाहिए। पानी की थैली फटने को लेबर का सबसे स्‍पष्‍ट संकेत माना जाता है।

​पेल्विस में भारी महसूस होना

अगर आपको वजाइना में भारीपन महसूस हो रहा है या ऐसा लग रहा है कि शिशु का सिर नीचे की ओर आ गया है तो ये भी प्रीटर्म लेबर का लक्षण हो सकता है।

​ये संकेत दिखने पर क्‍या करें

अगर आपको प्रीटर्म लेबर का एक भी संकेत मिल रहा है तो तुरंत डॉक्‍टर को फोन करें। प्रीटर्म लेबर है या नहीं, इसकी जांच के लिए डॉक्‍टर ट्रांसवजाइनल अल्‍ट्रासाउंड या पेल्विक एग्‍जाम कर सकते हैं। इसमें देखा जाता है कि डिलीवरी के लिए गर्भाशय ग्रीवा का मुंह खुलने लगा है या नहीं।

गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्विक्‍स गर्भाशय की ओपनिंग होती है। ये वजाइना के ठीक ऊपर होती है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग