ऐपशहर

स्टडी: चश्मा लगाने वाले होते हैं स्मार्ट

अगर आप चश्मा पहनते हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है, एक स्टडी के मुताबिक तेज दिमाग के लोगों को चश्मा लगता है।

पीटीआई 1 Jun 2018, 9:07 am
अगर आप चश्मा पहनते हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है, एक स्टडी के मुताबिक तेज दिमाग के लोगों को चश्मा लगता है।वैसे चश्मा लगाने वाले लोगों को हमारे यहां अपने आप ही पढ़ाकू या होशियार माना जाता है। यह बात काफी लंबे वक्त से चली आ रही है। हालांकि एक नए शोध की मानें तो कमजोर आंखों और तेज दिमाग के बीच रिश्ता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के रीसर्चर्स ने एक लंबी स्टडी के बाद पता लगाया कि किसी व्यक्ति के आनुवंशिक गुण कैसे धीरे-धीरे उनके ज्ञान को प्रभावित करते हैं।

सुस्त रहने वाले लोग काफी बुद्धिमान होते हैं: स्टडी

टीम ने 16 से 20 साल के 3,00,486 लोगों का डेटा लिया। शोधकर्ता 148 इंडिपेंडेंट ऐसे ठिकाने पता करने में कामयाब रहे जो कि ज्ञान ने जुड़े थे और यह भी पता किया कि आइसाइट, हाई ब्लड प्रेशर इंटेलिजेंस को कैसे प्रभावित करता है।

जो लोग चश्मा पहनते थे वे करीब 30% तक ज्यादा तेज बुद्धि के पाए गए। इन इंटेलिजेंट लोगों में वह जीन पाया गया जिसकी वजह से उन्हें चश्मा पहननी की जरूरत थी। यह स्टडी जर्नल 'नेचर कम्युनिकेशंस' प्रकाशित की गई। तेज दिमाग का कनेक्शन लंबी उम्र, लंग कैंसर का कम खतरा, बेहतर कार्डियोवस्कुलर और मेंटल हेल्थ से भी मिला।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग