ऐपशहर

वॉटर पार्क जा रहे हैं तो साथ में जरूर ले जाएं ये चीजें

गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है और कुछ वक्त बाद बच्चों की छुट्टियां भी पड़ जाएंगी। ऐसे में वॉटर पार्क आपका बड़ा सहारा बन सकते हैं। हालांकि इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखें और यहां बताई जा रही चीजें साथ ले जाना न भूलें

नवभारतटाइम्स.कॉम 31 Mar 2019, 11:47 am
जिंदगी में भागमभाग तो चलते ही रहना है। इससे फुर्सत मिले तो फन की ओर ध्यान जाता है। यह सच है कि गर्मी पहले की तुलना में ज्यादा पड़ने लगी है, लेकिन इससे लाइफ इंजॉय करने के तरीके पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। जब स्कूल में छुट्टियां होती है, तो समर में आउटिंग जरूरी हो जाता है। बच्चों को फन चाहिए और आप किसी वजह से बाहर घूमने की प्लानिंग नहीं कर सकें हैं, तो आपको वॉटर पार्क की ओर रुख करना चाहिए। ये निश्चित रूप से आपको कूल इफेक्ट देंगे। मौसम के लिहाज से आप वॉटर पार्क में फुल इंजॉय कर सकेंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम family water park


अब लोग गर्मी की छुट्टियों पर फोकस करने लगे हैं। एक मनोविश्लेषक कहते हैं कि बच्चों को छुट्टी के दौरान इंजॉय कराना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। यह ऐसा होता है, जब पूरी फैमिली को रिफ्रेशमेंट मिलता है और इसे वर्क-लाइफ बैलेंस का भी एक पहलू कहा जा सकता है। यही कारण है कि लोग इंजॉय के एक पल को भी खोना नहीं चाहते हैं।

यह सच है कि लोगों के पास पहले ऑप्शन कम हुआ करते थे, लेकिन आज शहर में ऐसे डेस्टिनेशन की भरमार है। वॉटर पार्क एक सुरक्षित जगह है और परिवार के साथ यहां पर क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है। वॉटर पार्क को खुशियों का पार्क कहा जाता है।


हालांकि जब आप वॉटर पार्क जाएं तो अपने साथ नीचे बताई जा रही चीजें ले जाना न भूलें:

1- अपने साथ एक एक्स्ट्रा बैग भी ले जाएं जिसमे आप अपने और बच्चों के गीले कपड़े रख सकें। इससे न तो आपके बाकी कपड़े खराब होंगे और न ही गीले कपड़ों के संभालने का झंझट होगा।

2- वॉटर पार्क में मस्ती करने के बाद शावर लेना भी जरूरी है। इसके लिए साथ में एक बाथिंग सूट ले जाएं ताकि आप शावर के बाद उसे पहन सकें। तौलिया भी साथ में रख लें।

3- गर्मी का प्रकोप चरम पर है। ऐसे में तपते सूरज से बचने के लिए अपने साथ अच्छा सा सनस्क्रीन ले जाएं जो खतरनाक यूवी किरणों से आपको बचा सके। 30-50 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। धूप में निकलने से करीब आधे घंटे पहले सनस्क्रीन को अच्छी तरह से पूरी बॉडी पर लगा लें। स्विमिंग करने के बाद सनस्क्रीन एक बार और अच्छी तरह से लगा लें।

4- वॉटर पार्क जाने के लिए पैकिंग करें तो यह सोचकर न करें कि वहां आपको ज्यादा कपड़ों की क्या जरूरत है। आपको नहीं पता कि वहां कैसी स्थिति हो या कपड़े खराब हो जाएं। बैग में एक्स्ट्रा कपड़े, शैंपू, तौलिया, साबुन और चप्पल जरूर रखें।


बच्चों का रखें खास ख्यालवॉटर पार्क का नाम सुनते ही हम सब मस्ती के रंग में सराबोर हो जाते हैं और बाकी सब भूल जाते हैं। लेकिन वॉटर पार्क में उतरते ही बच्चों को न भूल जाएं। उनकी सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए। स्विमिंग से पहले उन्हें वॉटर गॉगल्स पहनाएं ताकि आंखों पानी न जाए। ऐसी चीजों की व्यवस्था देखें जो उन्हें स्विमिंग करने में मदद करें और वे डूबें न।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग