ऐपशहर

बरसात में किचन और अन्य चीजों की इन तरीकों से करें देखभाल

बरसात के मौसम में घर के साथ-साथ किचन में भी नमी आ जाती है। नतीजा यह होता है कि वहां कीटाणु पनपने लगते हैं जिससे बीमारियां और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 11 Jul 2019, 12:48 pm
बरसात के मौसम में गर्मी से भले ही निजात मिल जाती हो, लेकिन तमाम तरह के इंफेक्शन और गंदगी फैल जाती है। घर के साथ-साथ किचन में भी सीलन आ जाती है और अजीब-सी गंध आने लगती है। और तो और किचन में रखी खाने-पीने की चीजों में भी नमी आने लगती है। लेकिन कुछ तरकीबें अपनाकर आप मॉनसून में न सिर्फ अपनी किचन को साफ रख सकती हैं बल्कि वहां रखी चीजों को भी नमी से बचा सकती हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम kitchen monsoon tips


यहां कुछ टिप्स बतायी जा रही हैं जो आपके काम आ सकती हैं:

1- सबसे पहले तो यह बात ध्यान रखें कि किचन में पोछा लगाएं तो एकदम सूखा करके लगाएं और फिनाइल मिलाकर लगाएं। इससे न तो किचन गीला-गीला रहेगा और न ही कीट-पतंगे आएंगे।

2- बारिश के मौसम में किचन में कॉकरोच और अन्य कीड़ों के पनपने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसके लिए खाना बनाने के बाद कीटनाशक छिड़कें और अच्छी तरह से सफाई करें। जब किचन में काम न कर रही हों तो कीटनाशक दवा छिड़कर छोड़ दें। हालांकि ध्यान रखें कि इस दौरान खाने-पीने की चीजें ढकी हुई हों या फिर वे फ्रिज में रखी हों।

3- पापड़ और चिप्स, कचरी आदि भी बरसात के मौसम में नमी खा लेते है। इसके लिए इन्हें एक प्लास्टिक के पाउच में बांधकर फ्रिज में रख दें और तलने से कुछ ही मिनट पहले निकालें।


4- मॉनसून में मसालों में भी नमी आ जाती है। इसके लिए मसालों को एयर टाइट डिब्बे में रखें। पिसे मसालों को स्टोर करते वक्त उनमें लॉन्ग के दो-दो टुकड़े डाल दें।

5- वैसे तो चॉपिंग बोर्ड की नियमित सफाई जरूरी है, लेकिन बरसात में इसकी सफाई और अधिक जरूरी हो जाती है। ऐसे मौसम में चॉपिंग बोर्ड को नींबू और बेकिंग सोडा के साथ साफ करें ताकि उस पर मौजूद सभी कीटाणु निकल जाएं।

6- किचन की खिड़कियों की अच्छी तरह से सफाई करें और उन्हें खोलकर रखें ताकि किचन में नमी उत्पन्न न हो और न ही गंध फैले।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग