Please enable javascript.अपने आउटफिट्स में डालें ग्लेम - अपने आउटफिट्स में डालें ग्लेम - Navbharat Times

अपने आउटफिट्स में डालें ग्लेम

नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Sep 2007, 4:42 pm

छोटी सी चीज से आप अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। अब स्कार्फ को ही देखिए, कपड़े का एक छोटा सा टुकड़ा आपकी लुक बदल कर रख देता है...

अपने आउटफिट्स में डालें ग्लेम
एक्सेसरीज के तौर पर स्कार्फ है, स्टाइल का नया मंत्र। मैट्रो सिटीज में इस एक्सेसरीज पर युवतियों की तवज्जो बढ़ रही है। स्कार्फ केवल स्कार्फ नहीं है, बल्कि यह बेल्ट, कैप, बो, बैंडाना आदि के तौर पर भी उपयोग में लाया जाता है। अपने आउटफिट में रंग डालना चाहते हैं, तो स्कार्फ अच्छा ऑप्शन बन सकता है : 60 के दशक की हॉट एक्सेसरीज स्कार्फ इन दिनों हर तरह की ड्रेसेज के साथ मैच करके खूब पहना जा रहा है। मुंबई व दिल्ली में हुए इस साल के फैशन शोज पर नजर डालें, तो इसमें कई डिजाइनरों ने अपने कलेक्शन को इस स्मार्ट एक्सेसरीज के साथ पेश किया है। स्कार्फ का ट्रेंड आज से नहीं, बल्कि साधना सिंह और माला सिन्हा के जमाने से है। उस समय स्कार्फ ज्यादातर सूट्स, कुर्ता और टी-शर्ट के साथ पहने जाते थे, लेकिन अब यह ड्रेसेज के साथ-साथ सर, गले, बेल्ट और हाथ पर भी बांधे जाने लगे हैं। चाहे रात को कहीं निकलना हो या किसी कॉरपोरेट मीटिंग के लिए जाना हो, स्कार्फ किसी भी ड्रेस में ग्लैम डाल देता है। यही कारण है कि आज यह एक्सेसरीज ग्लोबली अपनी साख कायम कर चुका है। मार्केट में कई तरह के कलरफुल स्कार्फ हैं, जो अलग-अलग साइजेज में शिफॉन, सिल्क, गॉजी जैसे फैब्रिक में उपलब्ध हैं। बस आपको आना चाहिए, अपनी पर्सनैलिटी और ड्रेस के मुताबिक इन्हें कैरी करने का सही तरीका। ब्लैक एंड वाइटप्लेन लाइट कलर की ड्रेस पहनने की सोच रही हैं, तो ब्लैक व वाइट प्रिंट किया स्कार्फ कैरी करें। ब्लैक व वाइट में लाइनिंग और चेक दोनों तरह के डिजाइन प्लेन ड्रेस को अट्रैक्टिव लुक देंगे। एक डिसेंट फॉर्मल लुक के साथ भी ब्लैक व वाइट प्रिंट का स्कार्फ बहुत जमता है। एलीगेंट अफेक्ट डालने के लिए इसके साथ सफेद मोतियों की माला कैरी करें।ज्योमेट्रिक डिजाइनफैशन ट्रेंड पर नजर डालें, तो 1960 से प्रभावित डिजाइन आजकल हॉट बने हुए हैं। इनमें खासतौर से लाइनिंग वाले, सर्कल्स और ब्राइट प्रिंट्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। कलरफुल लाइन और पोल्का डॉट्स भी कुछ खास ड्रेस के साथ अट्रैक्टिव लगते हैं। अगर आप अलग दिखना चाहते हैं या इसमें कुछ खास एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, वो पिकासु स्टाइल वाले स्कार्फ पहन सकती हैं।एनिमल प्रिंट फ्लोरल पिंट के साथ मिक्स एनिमल स्किन के प्रिंटस, एनिमल स्कैच किए और पैच किए स्कार्फ काफी जमते हैं। केवल एनिमल प्रिंट्स वाले स्कार्फ भी ग्लैमरस लगते हैं। यह आपको पिंक और पीच जैसे कलर्स में मिलेंगे। इस तरह के स्कार्फ आपके रोज पहने जाने वाले आउटफिट में कलर्स डाल देते हैं।पेंटिंग किए हुएइसमें आपको आर्ट और बहुत सारा कलर मिलेगा। इसका प्रिंट एक डेकोरम में होता है और ये आउटफिट में कलर डालने का एक एलीगेंट तरीका है। अगर आप इसे अर्दी सूट व रेड हॉल्टर के साथ कैरी करें, तो यह बहुत ग्लैमरस लगेगा। कहां और कैसे पहनें ऑन द हेडबालों को दे स्टाइल- स्कार्फ आपकी बोरिंग हेयर स्टाइल को भी स्टाइलिश बना देता है। एक बोहियान लुक के लिए स्कार्फ को अपने सर पर बांधे, जिसकी नॉट सर के पीछे हो। यह लंबे बालों पर बहुत जमता है। सी बीच पर जाने के लिए भी यह स्टाइल काफी अच्छा लगता है। - स्कार्फ को ट्राई एंगल में फोल्ड करके सर पर बांधे। यह स्टाइल हिप हॉप और कैजुअल लुक देता है। - स्कार्फ को बैंडाना की तरफ बांधे। - लुक को ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ बीड्स और बैंग्लस पहनें।- छोटे बालों पर स्कार्फ को फोल्ड करके हेयर बैंड की तरह बांधे। कुछ बाल माथे पर गिरे रहने दें। यह आपको स्टाइलिश दिखाएगा। - स्कार्फ से बो नॉट बनाएं और उसे साइड में स्कूल बैंड की तरह बांध लें।ऑन द नेक- स्कार्फ सबसे अच्छा लगता है, गले पर। यह गले पर कई तरह से पहना जा सकता है। सबसे सरल तरीका है कि इसे गले पर डालकर फ्री छोड़ दें।- एक छोटा स्कार्फ गले में डालकर उसकी साइड में नॉट बांधे और उसे कॉलर बोन पर गिरने दें।- टाई की तरह सिंगल नॉट बांधे और उसके आगे के छोटे-छोटे सिरे छोड़ दें। - डबल नॉट बांधकर आगे की तरफ साइड में रखें।- अपनी बैक साइड को अट्रैक्टिव बनाने के लिए स्कार्फ को ट्राई एंगल शेप में लें। उसके आगे हल्की सी ढीली नॉट बांध दें। बेल्ट की तरह- जींस व ट्राउजर को डिफरेंट स्टाइल देने के लिए एक लंबे स्कार्फ को लॉन्ग स्ट्रिप में रोल कर लें और साइड में करके नॉट बॉध लें।- आप स्कार्फ को फोल्ड करके भी नॉट बांध सकती हैं, जिसमें एक साइड नॉट रहेगी और दूसरी साइड स्कार्फ लूज रहेगा।वेस्ट, काफ और रिस्ट परफंकी लुक के लिए स्कार्फ में सिंगल नॉट बांध के रिस्ट पर बांध लें। कैजुअल लुक के लिए एक छोटा स्कार्फ काफ में बांध लें। हॉट लुक के लिए स्कार्फ को बेल्ट की तरह वेस्ट पर बांध लें। फ्लर्टी लुक पाने के लिए आप स्कार्फ को बेल्ट हुक पर भी बांध सकती हैं।
कॉमेंट लिखें
Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर