ऐपशहर

रेड गाउन में छा गईं Katrina Kaif, स्टनिंग लुक ने किया इम्प्रेस

फैशन और स्टाइल के मामले में कटरीना कैफ इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान उन्होंने रेड कलर का गाउन पहना, जिस पर सभी की नजरें थम गईं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 18 Sep 2019, 3:13 pm
ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ अपने फैशन और स्टाइल सेंस से लोगों को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। वह जहां भी जाती हैं लोगों की नजर उनके आउटफिट्स और स्टाइल पर टिक जाती है। यानी जितनी खूबसूरत कटरीना हैं उतने ही स्टनिंग उनके लुक्स होते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम फोटो: Instagram@katrinakaif
फोटो: Instagram@katrinakaif


हाल ही में कटरीना मुंबई में एक इवेंट के दौरान स्टनिंग लुक में नजर आईं। उन्होंने रेड कलर का सेक्सी बैकलेस गाउन पहना हुआ था जो उन पर बेहद अट्रैक्टिव लग रहा था।

फोटो: Instagram@katrinakaif


इस गाउन को लंदन के डिजाइनर जूलियन मेकडॉनल्ड ने डिजाइन किया था और किसी भी नजरें कटरीना के इस गाउन से हट ही नहीं रही थीं। इस गाउन की जिस चीज ने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा, वह थी गाउन के फ्रंट में डीप वी नेकलाइन।

फोटो: Instagram@katrinakaif


इस गाउन में फ्रंट स्लिट के अलावा शोल्डर पैड्स भी थे। तान्या घवरी ने कटरीना को स्टाइल किया। इस अट्रैक्टिव गाउन के साथ कैट ने अपने लुक को सिंपल रखा और हूप ईयररिंग्स पहने। जबकि मेकअप डेनियल बॉर (Daniel Bauer) ने किया था। वहीं बालों को उन्होंने डीप-साइड पार्टिंग देकर स्टाइल किया और ब्लैक कलर के स्ट्रैपी हील्स पहने। कुल मिलाकर, कटरीना का यह ओवरऑल लुक उनका अब तक का ग्लैमरस लुक है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग