ऐपशहर

फिर ट्रेंड में आया बॉडीसूट, जानें आप पर कौन-सा फबेगा

पिछले कुछ सालों में बॉडीसूट एक पॉप्युलर फैशन ट्रेंड बन गया है। बियोंसे नोल्स से लेकर जेनिफर लोपेज और सोनम कपूर से लेकर जैकलीन फर्नांडिस तक ने इसकी तारीफ की है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 3 Jun 2018, 10:35 am
पिछले कुछ सालों में बॉडीसूट एक पॉप्युलर फैशन ट्रेंड बन गया है। यह किस कदर डिमांड में है, इसका अंदाज़ा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि बियोंसे नोल्स से लेकर जेनिफर लोपेज और सोनम कपूर से लेकर जैकलीन फर्नांडिस तक ने इसकी तारीफ की है। बल्कि यह उनके पसंदीदा फैशन आउटफिट्स में शुमार हो गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम fashion bodysuit


डिजाइनर अनिकेत सातम ने कहा कि बॉडीसूट कोई नया फैशन नहीं है, बल्कि 80 के दशक में इस वन-वीस ड्रेस ने खूब धूम मचाई थी। यह वन-पीस आइस स्केटिंग और जिमनास्टिक्स जैसे एक्टिव स्पॉर्ट्स में काफी पहना जाता है।

अगर आप भी बॉडीसूट के दिवाने हो गए हैं, तो इसे ज़रूर ट्राई करें। हालांकि कुछ बातों का ध्यान ज़रूर रखें:

सही बॉडीसूट खरीदें
बॉडीसूट हर जगह और हर स्टाइल में उपलब्ध हैं। इनकी वरायटी का आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। बॉडीसूट को किसी भी तरह के फ़ैब्रिक से बनाया जा सकता है। स्ट्रेच फ़ैब्रिक से लेकर लेस, कॉटन और ट्यूल तक। इसलिए बॉडीसूट का ध्यान से चुनाव करें।

  • ज़्यादा टाइट बॉडीसूट न चुनें।
  • अगर आप मोटी हैं, तो रफल और लेयर, काउल्स (टोपी वाले) बॉडीसूट बिल्कुल भी न पहनें।
  • ऐसा बॉडीसूट खरीदें, जिसमें हुक या गलबहियां हों और वह क्रॉच ( जांघ और धड़ के जोड़ का एरिया) से खुला हुआ हो।

डिजाइनर अर्पिता मेहता के अनुसार, बॉडीसूट खरीदते वक्त उसकी लंबाई का भी ध्यान रखें ताकि वह क्रॉच पर ज्यादा टाइट या लूज़ न हो।

बॉडीसूट की स्टाइलिंग
यह जानना बेहद ज़रूरी है कि बॉडीसूट को आप किस तरह के बॉटम्स के साथ पहन सकती हैं, ताकि शरीर के आकर्षक हिस्से को आप फ्लॉन्ट कर सकें और लचीले हिस्से को छिपा सकें।

  • डे लुक के लिए पॉप सूट को स्कर्ट या ट्रैक पैंट्स के साथ ट्राई करें।
  • अगर शर्ट स्टाइल का सूट है तो उसे आप स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। वर्किंग वुमन के लिए एक अच्छा स्टाइल है।
  • इसके अलावा बॉडीसूट में फंकी प्रिंट्स भी अच्छे लगते हैं। यह भी आप ट्राई कर सकती हैं।
  • वर्क मोड लुक के लिए आप बॉडीसूट को ब्लेज़र और ट्राउज़र्स के साथ पहन सकती हैं या फिर पेंसिल स्कर्ट के साथ भी इसे कैरी किया जा सकता है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग