ऐपशहर

जानिए क्यों, वाइट समर के लिए है राइट

खासतौर पर गर्मियों के लिए वाइट कलर सबसे परफेक्ट माना जाता है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 12 Apr 2017, 2:59 pm
भीषण गर्मी का मौसम आ गया है लिहाजा समय है ब्लैक, डीप ब्लू, ब्राउन, ऐसे गहरे रंगों के कपड़ों को बंद कर हल्के रंग के कपड़ों को बाहर निकालने का। खासतौर पर गर्मियों के लिए वाइट कलर सबसे परफेक्ट माना जाता है। डिजाइनर अनिता डोंगरे बताती हैं कि सफेद रंग शुद्धता, निर्मलता और स्वच्छता का प्रतीक है और गर्मी के दिनों के लिए सबसे उत्कृष्ट है।
नवभारतटाइम्स.कॉम do you know why white color is right for summers
जानिए क्यों, वाइट समर के लिए है राइट


क्लासिक है वाइट
गर्मियों के हिसाब से वाइट सबसे क्लासिक कलर है और इसे किसी भी रंग के कपड़े के साथ मिक्स ऐंड मैच कर पहना जा सकता है। फिर चाहे डेनिम ब्लू कलर की जींस हो या रेड कलर की स्कर्ट, वाइट टॉप के साथ सब बेहतरीन लगता है।

पारदर्शी कपड़ों का फैशन
इन दिनों शिअर फैब्रिक यानी पारदर्शी कपड़ों का भी बहुत चलन है। ऐसे में इस फैब्रिक में भी वाइट कलर ट्रेंड में है। हालांकि ऐसे कपड़े पहनने के लिए आपको थोड़ी बहुत फिटनेस की भी जरूरत है। अगर आप शेप में हैं तो यह ट्रेंड आप पर बहुत सूट करेगा। शिअर फैब्रिक में शिफॉन, सिल्क और जॉर्जेट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

खेलकूद के लिए
अगर आप जिम या खेलकूद के लिए जा रही हैं तो वाइट कलर की कॉलर वाली टीशर्ट पहनें। यह भी हर तरह के बॉडी टाइप को सूट करती है।

देसी अंदाज
देसी, पारंपरिक कपड़े पहनने जा रही हैं तो वाइट कलर का कॉटन सूट या सेमी शिअर फैब्रिक का अनारकली ट्राइ कर सकती हैं।

ऑफिस वेअर
अगर आपके ऑफिस में कोई स्ट्रिक्ट ड्रेस कोड न हो तो आप सफेद टॉप पर जैकट और स्कर्ट को मिलाकर पहन सकती हैं।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग