ऐपशहर

मिनी स्कर्ट और टैंक टॉप, कुछ इस अंदाज में नेचर का मजा लेती दिखीं मौनी रॉय

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें वह नेचर का मजा लेती दिख रही हैं। इस दौरान उनका जो लुक था, वह फैन्स की काफी तारीफें पा रहा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 10 Aug 2020, 3:26 pm
ऐक्ट्रेस मौनी रॉय का फिगर कमाल का है और इस बात से यह बाला भी काफी अच्छी तरह वाकिफ है। यही वजह है कि पारंपरिक साड़ी से लेकर वेस्टर्न कपड़ों तक में वह इसे फ्लॉन्ट करने से कतराती नहीं हैं। ऐसा ही कुछ इस अदाकारा ने फिर से किया है। उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैन्स के साथ साझा कीं, तो उसमें उनका बोल्ड लुक देख सभी क्रेजी हो गए।
नवभारतटाइम्स.कॉम mouni-2


इंस्टाग्राम पर शेयर्ड फोटोज में मौनी रॉय नेचर के बीच ताजी हवा और खूबसूरत सीनरी का आनंद लेती नजर आ रही हैं। इस आउटिंग के लिए वह बोल्ड हिंट वाले कपड़ों का चुनाव करती दिखीं। इन फोटोज में मौनी को ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट में देखा जा सकता है। इसमें टॉप स्टिच्ड प्लीट्स पैटर्न था, जो उसके फॉल को परफेक्ट बना रहा था।

इस स्कर्ट को मौनी ने वाइट कलर के टैंक कॉप के साथ मैच किया था। इस टॉप में स्पैगटी स्ट्रैप्स थीं। इसके साथ मौनी ने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी थी, जो कंट्रास्टिंग होते हुए भी आउटफिट के साथ परफेक्टली फिट बैठ रही थी।

View this post on Instagram A post shared by mon (@imouniroy) on Aug 8, 2020 at 4:49am PDT

मौनी रॉय ने फोटो में पहने ऐसे कपड़े कि फैंस का हो गया बुरा हाल

नेचर के बीच मौनी ने अपने लुक को भी ज्यादा से ज्यादा नैचरल रखने की कोशिश की थी। उन्होंने न्यूड टोन मेकअप चुनते हुए आपने बालों को खुला रखा था। इसके साथ उन्होंने लाइट वेट ब्रेसलेट पहना था और रेड कलर की नेलपॉलिश लगाई थी।


वैसे ये बात तो माननी पड़ेगी कि मौनी रॉय जिस तरह से शॉर्ट ऐंड बोल्ड क्लोद्स को कॉन्फिडेंस और केयरफ्री ऐटिट्यूड के साथ कैरी करती हैं, वैसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग