ऐपशहर

10 मिनट में भी ले सकते हैं योग के फायदे

अमूमन लोगों को लगता है कि योग के लिए कम से कम घंटेभर का समय होना ही चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है। आप चाहें तो मात्र 10 मिनट का समय निकालकर भी योग कर सकते हैं और उसके फायदे पा सकते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Jun 2017, 1:10 pm
बहुत से लोगों का कहना होता है कि वे योग तो करना चाहते हैं लेकिन समय की कमी के चलते कर नहीं पाते। खासतौर पर महिलाओं को अक्सर यह शिकायत होती है कि घर, बाहर और बच्चों को सम्भालने के चक्कर में उके पास इतना समय ही नहीं बचता कि वे योगाभ्यास कर सकें।
नवभारतटाइम्स.कॉम yoga_1


अमूमन लोगों को लगता है कि योग के लिए कम से कम घंटेभर का समय होना ही चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है। आप चाहें तो मात्र 10 मिनट का समय निकालकर भी योग कर सकते हैं और उसके फायदे पा सकते हैं।

10 मिनट में करें ये आसन और पाएं फायदे :

- 5 मिनट गर्दन, कंधों, कुहनियों, हाथों, कमर, घुटनों, पैरों, पंजों आदि की सूक्ष्म क्रियाएं (हर दिशा में घुमाना और स्ट्रेच करना) कर लें।
- 2-3 मिनट सूर्य नमस्कार कर लें।
- 3 मिनट अपनी जगह खड़े होकर ही जॉगिंग कर लें।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग