ऐपशहर

पूरी दुनिया के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है Amoebiasis

बारिश के मौसम में होने वाली संक्रामक बिमारियों में से एक है एमोबयासिस। यह प्रोटोजोअन ऐंटामीबा हिस्टोलिटिका (प्रोटोजोआ)के कारण होता है। इसका प्रभाव पूरे भारत देखने को मिलता है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Aug 2019, 10:48 pm
बारिश का मौसम अपने साथ सुहाने मौसम के साथ ही कई तरह संक्रामक रोग साथ लाता है। बारिश के मौसम में रोगों का फैलना आम बात है, क्योंकि इस मौसम में संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। बारिश के मौसम में होने वाली संक्रामक बिमारियों में से एक है एमोबयासिस। यह प्रोटोजोअन ऐंटामीबा हिस्टोलिटिका (प्रोटोजोआ)के कारण होता है। हिस्टोलिटिका से संक्रमित 10 प्रतिशत लोग इस बीमारी का शिकार होते हैं। यह बीमारी किसी को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि यह उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है, जो कि उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों रहते हैं और बिमार होते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Amoebiasis


एमोबयासिस में इंसानों की बड़ी आंत में संक्रमण हो जाता है। यह अस्वच्छता और सामाजिक-आर्थिक स्थिति के कारण ज्यादा होता है। यह बीमारी चीन, दक्षिण पूर्व और पश्चिम एशिया के साथ लैटिन अमेरिका, विशेषकर मैक्सिको की एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है। एमोबयासिस लगभग पंद्रह प्रतिशत भारतीय आबादी को प्रभावित करता है। इसका प्रभाव पूरे भारत देखने को मिलता है। इस संक्रमण को अमीबिक डायरिया या अमीबिक कोलाइटिस भी कहते हैं।

कारण
साफ-सफाई का अभाव होना
दूषित भोजन और पानी
गंदी जगह शौच करने के कारण

लक्षण
पेट में ऐंठन और दर्द होना
रोगी को डायरिया और डिसेंट्री की शिकायत
गंभीर स्थिति में शौच के साथ खून आना
पेट में दाहिनी ओर पसलियों के अंदर तेज दर्द
तेज बुखार
भूख कम लगना
उल्टी होना

बचाव
शौच और बच्चों के डायपर बदलने के बाद गर्म पानी से हाथ धोएं
शौचालय और टॉइलट सीट की नियमित सफाई करें
तौलिया या फेसवाश शेयर न करें।
डॉक्टर की सलाह लें।
पानी गर्म करके पीएं।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग