ऐपशहर

विश्व गर्भनिरोधक दिवस: नाइजीरिया में हर साल होता है साढ़े 4 करोड़ गर्भपात

हर साल 26 सितंबर को दुनियाभर में वर्ल्ड कॉन्ट्रसेप्शन डे यानी विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर एक एनजीओ डिवेलपमेंट कम्यूनिकेशन्स (DEVCOMS) ने खुलासा किया कि नाइजीरिया में हर साल करीब 4 करोड़ 60 लाख अबॉर्शन्स होते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Sep 2017, 11:26 am
दुनिया की जनसंख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उस ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के मकसद से ही हर साल 26 सितंबर को दुनियाभर में वर्ल्ड कॉन्ट्रसेप्शन डे यानी विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर एक एनजीओ डिवेलपमेंट कम्यूनिकेशन्स (DEVCOMS) ने खुलासा किया कि नाइजीरिया में हर साल करीब 4 करोड़ 60 लाख अबॉर्शन्स होते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम contraception


इस दौरान एनजीओ ने समझाया कि अनियोजित प्रेग्नेंसी का दोनों पार्टनर के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन के तौर पर कॉन्ट्रसेप्टिव का इस्तेमाल किया जाए। एनजीओ ने कहा, 'सेक्स जीवन का संतोषप्रद अनुभव है जिसमें मस्ती भी है और आनंद भी है लेकिन किसी तरह के प्रोटेक्शन के बिना अगर किया जाए तो सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज होने का भी खतरा रहता है और अनप्लैन्ड प्रेग्नेंसी का भी।'

नैशनल डेमोग्राफिक हेल्थ सर्वे 2013 के मुताबिक नाइजीरिया में गर्भनिरोधक के इस्तेमाल का प्रचलन सिर्फ 15 प्रतिशत है। सर्वे के मुताबिक नाइजीरिया के महिला, पुरुष और युवाओं के बीच तरह-तरह के गर्भनिरोधक तरीकों को लेकर जागरूकता फैलायी जा रही है उसके बावजूद गर्भनिरोधक इस्तेमाल का प्रतिशत बेहद कम है जिसकी वजह से बड़ी तादाद में हर साल गर्भपात होता है खासतौर पर टीनएज लड़कियों का।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग