ऐपशहर

मोटापे को दूर करता है एक पाद वृत्तासन

आप मोटापे से परेशान हैं और योग विधियों द्वारा इसे घटाना चाहते हैं एक पाद वृतासन है खास आपके लिए। यह आसान आपको फिट और एनर्जेटिक बनाए रखने में कारगर है। बेहद आसान और बहुत प्रभावी आसन है यह...

नवभारत टाइम्स 2 Apr 2017, 8:24 am
एक पाद वृतासन मोटापे को कम करने में बड़ा सहायक है। इससे जंघा, नितम्ब, पेट व कमर की मांशपेशियों पर सीधा प्रभाव पड़ता है, जिससे इन अंगों पर चढ़ी अनावश्यक चर्बी दूर होने लगती है। शरीर को सुडौल बनाने में मदद करता है, पैरों में दर्द, थकान, कमजोरी व वैरिकोज वेन्स से जुड़ी शिकायत को दूर करने वाला है। हृदय व फेफड़ों को भी इस आसन से बल मिलता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम reduse your fat by ek pad virta asana
मोटापे को दूर करता है एक पाद वृत्तासन


आसन विधि : कमर के बल सीधे लेट जाएं, दोनों पैर आपस में मिले हुए व हथेलियों को जंघाओं के नीचे ज़मीन पर रख लें। धीरे से बाएं पैर को ऊपर की तरफ उठाएं व पैर को अधिक से अधिक गोलाकार चक्र में घुमाएं अर्थात पैर से बड़े से बड़ा वृत्त बनाने का प्रयास करें। लगातार 8-10 बार या यथाशक्ति इस प्रक्रिया को करने के बाद बिना आराम किए उसी पैर से उल्टी दिशा की ओर से भी गोलाकार 8-10 बार घुमाकर आराम करें।
इसी प्रकार दाएं पैर से भी उतनी ही बार इस प्रक्रिया को करें, जितना बाएं पैर से किया था, फिर पैर को उल्टी दिशा की ओर भी घुमाएं। पैर घुमाने के बाद पैर को नीचे ले आएं और आराम करें। दोनों पैरों से तीन-तीन बार इसका अभ्यास कर लें।

सावधानियां - हाई ब्लॅड प्रेशर, ऑस्टियोपोरोसिस, कमर दर्द, स्लिप डिस्क तथा साईटिका दर्द में इसका अभ्यास न करें।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग