ऐपशहर

HEX कॉन्डम दूर कर देगा मर्दों की ये 'शिकायत'

कॉन्डम का इस्तेमाल न करने वाले ज्यादातर लोग बहाना बनाते हैं कि यह जल्दी फट जाता है या संभोग

बिज़नस इनसाइडर 20 Aug 2016, 3:16 pm
कॉन्डम का इस्तेमाल न करने वाले ज्यादातर लोग बहाना बनाते हैं कि यह जल्दी फट जाता है या संभोग के दौरान स्लिप कर जाता है। ऐसे लोगों के लिए ही सेक्स टॉय बनाने वाली स्वीडन की कंपनी लेलो ने हेक्स ब्रैंड नाम से एक कॉन्डम बनाया है। इस कॉन्डम की खासियत यह है कि जब इस पर दबाव पड़ता है तो यह छह दिशाओं में फैल जाता है। इस लचीलेपन के कारण कॉन्डम की सतह पर तनाव नहीं आता है, जिस कारण यह आसानी से फटता नहीं है। लेलो कंपनी के संस्थापक सेडिक फिलिप ने बताया कि अगर आप इसमें छेद भी करेंगे तो इसकी सिर्फ एक ही सेल नष्ट होगी, पूरा कॉन्डम नष्ट नहीं होगा। इसके अंदर की संरचना इस प्रकार की है कि इसके स्लिप होने या फटने का खतरा बिल्कुल नहीं है।
नवभारतटाइम्स.कॉम the condom of the future is here and people are throwing money at it
HEX कॉन्डम दूर कर देगा मर्दों की ये 'शिकायत'


सेडिक ने बताया, 'लोग बहाना बनाते हैं कि कॉन्डम के फट जाने के कारण वे इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। हम चाहते हैं कि उनके सभी बहानों को दूर किया जाए।'

हालांकि कंपनी ने अभी इस प्रॉडक्ट को मार्केट में उतारा नहीं है, लेकिन इसकी डिमांड का आलम यह है कि कंपनी 30,000 लोगों से करीब 10 लाख रुपये डॉलर से ज्यादा पैसा जमा जुटा चुकी है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी को फंड जुटाने की मुहिम में हिस्सा लेने वाले करीब 73 फीसदी पुरुष हैं जबिक 27 फीसदी महिलाएं हैं।

हेक्स का ऑनलाइन खुदरा मूल्य 12 पैक के लिए 19.90 डॉलर यानी करीब 1293 रुपये है और 36 के एक पैक का मूल्य करीब 2300 रुपये है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि शीघ्र ही कंपनी दुनिया भर के रिटेल स्टोर्स में इसकी बिक्री शुरू कर देगी।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग